scriptVideo: गले में नरमुंड पहन रामलीला मैदान पहुंचे तमिलनाडु के किसान | Tamilnadu farmers reached ramlila maidan delhi | Patrika News

Video: गले में नरमुंड पहन रामलीला मैदान पहुंचे तमिलनाडु के किसान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 30, 2018 01:16:52 pm

Video: गले में नरमुंड पहन रामलीला मैदान पहुंचे तमिलनाडु के किसान

tamilnadu farmer

Video: गले में नरमुंड पहन रामलीला मैदान पहुंचे तमिलनाडु के किसान

नई दिल्ली। देश के विभिन्न भागों से दिल्ली के प्रवेश मार्गों पर एकत्र होकर आंदोलनकारियों का रामलीला मैदान तक पैदल और वाहनों से पहुंचने का सिलसिला गुरुवार देर शाम तक जारी रहा. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लगभग 200 किसान संगठनों, राजनीतिक दलों और अन्य समाजिक संगठनों से किसानों की मांग का समर्थन करते हुये आंदोलन में भागीदारी की है। तमिलनाडु से भी बड़ी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर राम लीला मैदान पहुंचे हैं। तमिलनाडु के इन किसानों से पत्रिका ने की विशेष बातचीत।
शीतकालीन सत्र के ठीक पहले संसद तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए देशभर से आए हजारों किसानों ने शुक्रवार को अपनी कवायद तेज कर दी है। इसके तहत ‘किसान मुक्ति मार्च’ के बैनर तले किसानों ने रामलीला मैदान से संसद भवन की ओर कूच शुरू कर दिया है। वहीं, किसानों के मार्च के चलते रामलीला मैदान के बराबर की एक सड़क पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो