scriptPATRIKA NEWS WRAP: ये वो खबरें हैं जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर | Team India leaves for World Cup,Earthquake in Andaman,Rajasthan Govern | Patrika News

PATRIKA NEWS WRAP: ये वो खबरें हैं जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2019 08:16:34 am

Submitted by:

mangal yadav

1- अंडमान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए
2- राजस्थान सरकार ने गर्मी की छुट्टियों का कैलेंडर बदला
3- हिमाचल प्रदेश के केलांग-कुल्लू के बीच शुरू होगी बसों की आवाजाही
4- PSLVC46 ने सफलतापूर्वक RISAT2B को लो अर्थ ऑर्बिट में इंजेक्ट किया
5- वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना

news of the Hour

PATRIKA NEWS WRAP: ये वो खबरें हैं जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर

1- अंडमान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

भूकंप बीती रात 12:39 बजे आया, लोगों में दहशत

रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.6 आकी गई है

अभी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है
2- राजस्थान सरकार ने गर्मी की छुट्टियों का कैलेंडर बदला

राजस्थान में नहीं मनाया जा सकेगा योग दिवस

वसुंधरा राजे की सरकार में छुट्टियों के कैलेंडर में शामिल हुआ था योग दिवस
प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने लिया फैसला

3- हिमाचल प्रदेश के केलांग-कुल्लू के बीच शुरू होगी बसों की आवाजाही

बसों की आवाजाही शुरू होने से आम जनता को मिलेगी राहत

रोहतांग दर्रा के बहाल होने के साथ ही जिला लाहौल स्पीती देश से जुड़ा
लाहौल स्पीती प्रदेश से लगभग पांच महीनों के बाद सड़क मार्ग से जुड़ा

4- PSLVC46 ने सफलतापूर्वक RISAT2B को लो अर्थ ऑर्बिट में इंजेक्ट किया

सुबह 5:30 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया लॉन्च
आसमान से भारत की खुफिया क्षमताओं को और मजबूत करेगा

साथ ही देश की दैवीय आपदाओं पर भी निगरानी रखेगा

5- वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना

कोहली ने कहा- वहां दबाव झेलना सबसे जरूरी
कुलदीप और युजवेंद्र चहल हमारी गेंदबाजी के अहम स्तंभ

टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो