विविध भारत

10 हजार का मुआवजा लेने गई थी महिला, लंबी लाइन में खड़े होने के दौरान मौत

महिला पंजीकरण कराने के लिए आई थी और लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान उसकी मौत हो गई

Nov 18, 2020 / 10:15 pm

Vivhav Shukla

Telangana: Woman dies in line to get compensation

नई दिल्ली। हैदराबाद के गोलकुंडा में स्थित एक मी सेवा केंद्र पर 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक महिला पंजीकरण कराने के लिए आई थी और लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान वे बेहोश कर वहीं गिर गई।

जब वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए पास गए तो उन्होंने पाया की महिला की सांसें थम चुकी थी। वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कुछ दिनों पहले हैदराबाद में भयंकर बाढ़ आई थी। जिसकी वजह से हजारों लोग बेरोजगार गए। इसके साथ ही लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को 10 हजार की राहत राशि देने की घोषणा की थी। महिला भी अपना मुआवजा लेने के लिए मी सेवा केंद्र गई थी। लेकिन लंबी लाइन में खड़े होने के दौरान उसकी अचानक मौत हो गई।

Home / Miscellenous India / 10 हजार का मुआवजा लेने गई थी महिला, लंबी लाइन में खड़े होने के दौरान मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.