विविध भारत

थाईलैंड की अदालत ने भारत को दिया झटका, दाऊद के गुर्गे मुन्ना झिंगड़ा को सौंपने से किया इनकार

अपील में केस भारतीय जांच एजेंसी के खिलाफ गया
थाईलैंड की अदालत ने झिंगड़ा को माना पाक नागरिक
पहले भारतीय जांच एजेंसी के पक्ष में आया था फैसला

नई दिल्लीOct 02, 2019 / 01:42 pm

Dhirendra

नई दिल्‍ली। थाईलैंड की अदालत ने भारतीय खुफिया एजेंसी को बड़ा झटका दिया है। ऐसा इसलिए कि छोटा राजन पर बैंकॉक में हमला करने वाले दाऊद इब्राहिम के गुर्गे मुन्ना झिंगड़ा का केस थाईलैंड की अदालत में भारतीय जांच एजेंसियों के खिलाफ गया है।
एक साल पहले भारत ने जीता था यह मुकदमा

छोटा राजन मामले में पहला केस भारतीय जांच एजेंसियों ने जीता था। भारतीय जांच एजेंसी ने पहले केस में साबित कर दिया था कि मुन्ना झिंगड़ा भारतीय नागरिक है लेकिन उसके बाद ISI ने दाऊद के इशारे पर बैंकॉक की एक कोर्ट ने दाऊद इब्राहिम के गुर्गे मुन्ना झिंगड़ा को पाकिस्तानी माना है। इससे पहले 8 अगस्त, 2018 में भारतीय जांच एजेंसियों ने जीत लिया था।
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए दाऊद ने पानी की तरह पैसा बहाया। 8 अगस्त, 2018 में भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के तमाम झूठे दावों को अदालत में गलत साबित किया था और केस जीत लिया था।
लेकिन इस मामले में अपील का लाभ उठाते हुए दाऊद इब्राहिम ने जमकर पैसा लगाया। 11 सितंबर, 2019 को थाईलैंड की एक अदालत ने मुन्ना को पाकिस्तानी नागरिक मान लिया।

दाऊद इ्ब्राहिम ने जमकर बहाया पैसा
बता दें कि पिछले दो साल से बैंकाक की अदालत में दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे मुन्ना झिंगड़ा को लेकर भारतीय जांच एजेंसियों और पाकिस्तान जांच एजेंसियों के बीच खींचतान चल रही थी, जिसमें दाऊद इब्राहिम ने जमकर पैसा बहाया। इसका असर यह हुआ कि केस पाकिस्तान के पक्ष में चला गया। जबकि भारतीय जांच एजेंसी चाहती थी कि मुन्ना झिंगड़ा को भारत डिपोर्ट कर दिया जाए।
बता दें कि सैयद मुद्दसर हुसैन उर्फ मुन्ना झिंगड़ा ने दाऊद इब्राहिम के इशारे पर साल 2,000 में बैंकाक में छोटा राजन पर हमला किया था जिसमें छोटा राजन को गोली लगी थी। लेकिन वो छत से कूद कर भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा था जबकि उसका साथी रोहित वर्मा मारा गया था।

Home / Miscellenous India / थाईलैंड की अदालत ने भारत को दिया झटका, दाऊद के गुर्गे मुन्ना झिंगड़ा को सौंपने से किया इनकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.