scriptचुनाव आयोग सुनिश्चित करे कि पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों: कैलाश विजयवर्गीय | The Election Commission should ensure fair elections in Bengal | Patrika News
विविध भारत

चुनाव आयोग सुनिश्चित करे कि पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों: कैलाश विजयवर्गीय

Highlights

भाजपा नेता ने कहा, राज्य प्रशासन मशीनरी का उपयोग नहीं किया जाए।
कहा-पुलिस शामिल है,तो निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं।

नई दिल्लीDec 16, 2020 / 07:03 pm

Mohit Saxena

kailash

कैशाल विजयवर्गीय।

नई दिल्ली। पश्विम बंगाल में हाल ही में भाजपा नेताओं पर पथराव किया गया था। भाजपा नेता जेपी नड्डा और कैशाल विजयवर्गीय के काफिले पर यह हमला हुआ था। इस दौरान विजयवर्गीय चोटिल भी हुए थे।
https://twitter.com/ANI/status/1339171141600985089?ref_src=twsrc%5Etfw
बुधवार को उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव, बिना किसी डर के पश्चिम बंगाल में आयोजित किए जाएं। उसके लिए यह अहम है कि राज्य प्रशासन मशीनरी का उपयोग नहीं किया जाए। यदि पुलिस शामिल है, तो निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं।
बीते हफ्ते पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले का शिकार बने भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की सुरक्षा बढ़ा दी गई। विजयवर्गीय को अब बुलेटप्रूफ गाड़ी दे दी गई है। अब वे भी सामान्य गाड़ी में नहीं चलेंगे। पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी को पहले ही जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है,अब उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी भी दी गई है।

Home / Miscellenous India / चुनाव आयोग सुनिश्चित करे कि पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों: कैलाश विजयवर्गीय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो