script21 लाख रूपए में बिका सिख साम्राज्य के अंतिम शासक का फोटो एलबम | The Last Ruler of The Sikh Empire's Photo Album was sold on Rs 21 lakhs | Patrika News

21 लाख रूपए में बिका सिख साम्राज्य के अंतिम शासक का फोटो एलबम

Published: Sep 30, 2015 10:44:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

एक पुराने
फोटो एलबम, जिसकी कीमत बिक्री के पहले केवल 200 पाउंड आंकी गई थी, नीलामी में उसी
फोटो एलबम के 22,000 पाउंड मिले

Maharaja Duleep Singh

Maharaja Duleep Singh

लंदन। एक पुराने फोटो एलबम, जिसकी कीमत बिक्री के पहले केवल 200 पाउंड आंकी गई थी, नीलामी में उसी फोटो एलबम के 22,000 पाउंड मिले। इसकी वजह यह थी कि लगभग 240 फोटो वाले इस एलबम में सिख साम्राज्य के अंतिम शासक महाराजा दिलीप सिंह की चार फोटो थीं।




महाराजा दिलीप सिंह की चार फोटो में से एक फोटो प्रिंस अल्बर्ट द्वारा खींची गई थी, जिसे उन्होंने 1854 में खींचा था। उस समय दिलीप सिंह की उम्र 17 वर्ष थी। एलबम को भारतीय वंश परम्परा के ब्रिटिश ने खरीदा।




उल्लेखनीय है कि महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु के बाद उनकी पांच साल की उम्र में ही ताजपोशी कर दी गई थी। महाराजा दिलीप सिंह को 15 वर्ष की आयु में ही उनके चार पूर्वजों की हत्या के बाद ब्रिटेन निर्वासित कर दिया गया था। लंदन में वह महारानी विक्टोरिया के सम्पर्क में आए। महारानी उन्हें ओस्बर्न और विंडसर में अपने बच्चों के साथ खेलने के लिए आमंत्रित करती थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो