दिल्ली में आज भी छाई धुंध की चादर, पहले से ज्यादा बदतर हुई हवा
- दीपावली के दिन भी दिल्ली में छाई धुंध की चादर।
- एक्यूआई में लगातार गिरावट चिंता का विषय।

नई दिल्ली। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दीपावली के दिन भी सुबह के समय धुंध की चादर छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) के आंकड़ों के मुताबिक ITO के नज़दीक के शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 दर्ज की गई जो वायु प्रदूषण के लिहाज से बहुत खराब श्रेणी में है। दीपावली के दिन भी दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी और हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट ने लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी है।
#WATCH: Smog envelopes parts of Delhi; visuals from near ITO area where Air Quality Index (AQI) is at 400, in 'very' poor category, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. pic.twitter.com/uNA8nwWS9D
— ANI (@ANI) November 14, 2020
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग के डॉ वीके सोनी ने कहा शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में है। 14 नवंबर को वायु प्रदूषण और ज्यादा बढ़ने की आशंका है। प्रकाश पर्व दीपावली की वजह से बड़े पैमाने पर अतिरिक्त और जहरीली गैस का उत्सर्जन हो सकता है। इससे वायू गुणवत्ता सूचकांक और बदतर हो जाएगा। इसलिए लोगों इस बात का ध्यान रखें कि कम से कम अपने स्तर पर प्रदूषण को बढ़ावा न दें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi