नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2023 11:16:12 pm
Suresh Vyas
- पांच महीने में विदेश पहुंचे 27 हजार मीट्रिक टन आम
नई दिल्ली। भारत के आमों की मिठास सात समंदर पार रहने वाले विदेशियों को भी लुभाने लगी है। पिछले पांच महीनों में ही भारत से 47.98 मिलियन अमरीकी डॉलर के आम विदेशों को निर्यात हो चुके हैं। पिछले साल हुए 40.33 मिलियन अमरीकी डॉलर के निर्यात के मुकाबले इस साल 19 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज हुई है। कई देश ऐसे भी हैं, जहां पहली बार भारतीय आम का निर्यात किया गया है।