scriptThe sweetness of Indian mango has started attracting foreigners across | सात समंदर पार विदेशियों को लुभाने लगी भारतीय आम की मिठास | Patrika News

सात समंदर पार विदेशियों को लुभाने लगी भारतीय आम की मिठास

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2023 11:16:12 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

- पांच महीने में विदेश पहुंचे 27 हजार मीट्रिक टन आम

सात समंदर पार विदेशियों को लुभाने लगी भारतीय आम की मिठास
सात समंदर पार विदेशियों को लुभाने लगी भारतीय आम की मिठास

नई दिल्ली। भारत के आमों की मिठास सात समंदर पार रहने वाले विदेशियों को भी लुभाने लगी है। पिछले पांच महीनों में ही भारत से 47.98 मिलियन अमरीकी डॉलर के आम विदेशों को निर्यात हो चुके हैं। पिछले साल हुए 40.33 मिलियन अमरीकी डॉलर के निर्यात के मुकाबले इस साल 19 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज हुई है। कई देश ऐसे भी हैं, जहां पहली बार भारतीय आम का निर्यात किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.