विविध भारत

खाना फेंकने से पहले आंख खोलकर ये तस्वीरें देख लें, ट्रेनों के आगे कूदकर मर रहे थे भूखे लोग

4 Photos
Published: January 13, 2018 07:28:14 pm
1/4

नई दिल्ली। तानाशाही का नाम लेते ही ज़हन में सबसे पहले एडॉल्फ हिटलर का ही नाम आता है। जर्मनी का एक साधारण सा दिखने वाला शख्स इतना सनकी तानाशाह निकलेगा, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। हिटलर के होलोकास्ट को आज भी दुनिया भर में एक बेरहम दौर के रूप में याद किया जाता है।

2/4

ये वही दौर था जब हिटलर की तानाशाही की वजह से लाखों लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई थी। लेकिन हिटलर के उस दौर के अलावा और भी ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं, जिसने एक बार फिर से हिटलर के ज़माने की याद दिला दी।

3/4

बता दें कि बांग्लादेश सहित पश्चिम बंगाल, बिहार और उड़ीसा के अकाल को पूरी दुनिया ने अपनी आंखों से देखा। इस भयानक अकाल में करीब 30 लाख से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी। यकीन मानिए अकाल की स्थितियों में लोग तड़पते बच्चों को ज़िंदा ही नदियों में फेंक कर मार दे रहे थे।

4/4

दूसरे विश्व युद्ध के इस अकाल में अनाज के उत्पादन में आई भारी कटौती की वजह से दुनियाभर में अकाल पड़ गया था। इस अकाल ने भारत को भी अपनी चपेट में ले लिया था। उस हृदयविदारक दौर में हज़ारों लोग ने भूख से तड़पते ने अच्छा मौत को गले लगाना बेहतर समझा और ट्रेनों के आगे आकर आत्महत्या कर ली थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.