वायुसेना ने जैश के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए अपनाया था ये तरीका
- वायुसेना ने स्पाइस-2000 गाइडेड बमों के कंप्यूटर मेमरी को उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों और सटीक भौगोलिक जानकारी से लैस कर बालाकोट ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था।
- मिराज-2000 के कम्प्यूटर स्क्रीन पर हथियार लॉंच करने का मैसेज आते ही ऑपरेशन को दिया गया अंजाम।

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर बालाकोट में जैश-ए-मौहम्मद के आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया था। इस ऑपरेशन में 300 से अधिक आतंकियों का खात्मा किया गया था। वायुसेना के इस ऑपरेशन को सफल बनाने में दो चीजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दरअसल वायुसेना ने बालाकोट में ऑपरेशन करने से पहले सैटेलाइट तस्वीरों का अध्ययन किया और फिर उसके मुताबिक एक्शन प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक कार्रवाई करते हुए सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया।
खुलासा: सुरक्षाबलों के खाद्य भंडार में जहर मिलाने की साजिश रच रहा आईएसआई, जम्मू-कश्मीर में अलर्ट
कंप्यूटर स्क्रीन पर मिला था हथियार लॉंच करने का मैसेज
बता दें कि बालाकोट ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए वायुसेना ने स्पाइस-2000 गाइडेड बमों के कंप्यूटर मेमरी को उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों और सटीक भौगोलिक जानकारी से भरा। इसके बाद इसे इंडियन एयरफोर्स के ग्लवालियर बेस पर मिराज-2000 विमानों में लोड कर दिया, ताकि निशाना सही जगह पर लगे। इस पूरी प्रक्रिया को करने का एक ही उद्देश्य था कि किसी भी सूरत में ऑपरेशन असफल न हो जाए। बता दें कि पूरी रणनीति के तहत ही वायुसेना के पायलट मिराज-2000 को लेकर 26 फरवरी को मिशन पर रात के तीन बजे उड़ान भरा। जब मिराज-2000 विमान पीओके के दो से 10 किलोमीटर अंदर थे तो कंप्यूटर स्क्रीन पर हथियार लॉंच करने का मैसेज आया और फिर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पीओके के दो से 10 किलोमीटर अंदर से इसे दागने पर इस बात की बेहद कम आशंका थी कि एक हजार किलोग्राम का यह बम अपने लक्ष्य से भटक जाए।
पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा की धमकी, कहा- पाकिस्तान आत्मरक्षा के लिए किसी भी हमले का देगा जवाब
वायुसेना के जांबाजों ने पाकिस्तानी वायुसेना को दिया चकमा
इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना को चकमा दिया था। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रेडार और सुखोई-30 एमकेआई विमानों से हमले के पहले और बाद में ली गई तस्वीरों से पता चला कि बम ने पूरी शुद्धता के साथ आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया है। हालांकि इसकी जानकारी मिलना मुश्किल है कि इस ऑपरेशन में कितने आतंकी मारे गए। आगे बताया गया है कि ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तानी वायुसेना को चकमा दिया। वायुसेना ने कुछ विमानों को जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय बहावलपुर के लिए मोड़ा था। इससे यह हुआ कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान हमले के समय बालाकोट से करीब 150 किमी दूर थे। इसका फायदा उठाकर भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के अधिक अंदर घुसकर ऑपरेशन को अंजाम देकर सुरक्षित वापस लौट आए।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi