scriptइस पहाड़ पर खुद-ब-खुद ऊपर चढ़ती है गाड़ी… यकीन न हो, तो पढ़ें यह हैरान कर देने वाली खबर | Patrika News
विविध भारत

इस पहाड़ पर खुद-ब-खुद ऊपर चढ़ती है गाड़ी… यकीन न हो, तो पढ़ें यह हैरान कर देने वाली खबर

4 Photos
6 years ago
1/4
मैग्नेटिक हिल के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह एक ऐसी जगह है, जहां पहाड़ पर गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर को ज्यादा मेहनत नहीं करती। इस जगह कुछ ऐसा है कि किसी को यकीन नहीं ही होता।
2/4
यहां गाड़ी का इंजन बंद होने पर के बावजूद वह अपने आप चलने लगती है। इस घाटी में सामने खड़ी चढ़ाई है फिर भी आपकी कार यहां खुद-ब-खुद चलने लगेगी। यह जगह मनाली-लेह मार्ग पर है व समुद्र तल से यह करीब 14 हजार फीट ऊंचाई पर है।
3/4
इस जगह को मैग्नेटिक हिल कहते हैं क्योंकि यहां की पहाड़ियों में चुंबक है। इस जगह आपकी बंद कार बाइक या कोई भी गाड़ी हो अपने आप चलने लगेगी जिसकी मिनिमम स्पीड भी 20 किमी प्रति घंटा होगी। इस रास्ते पर कई साइन बोर्ड्स लगे हैं जहां पर आपको यह चेतावनी लिखी नजर आ जाएगी। इन पर लिखा है गाड़ी धीरे चलाएं, आप मैग्नेटिक हिल की रेंज में हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ यहीं पर ये ग्रेविटी लोकेशन है।
4/4
कुछ लोगों का मानना है कि यहां कोई शक्ति वास करती है। यही नहीं इस हिल के ऊपर से गुजरने वाले विमानों में हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। इसलिए पायलट इस पहाड़ के ऊपर आते साथ ही विमान की स्पीड बढ़ा लेते हैं, ताकि विमान को चुंबकीय प्रभाव से बचाया जा सके।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.