scriptबेहद खास है ये मंदिर, दिन में 3 बार बदलता है शिवलिंग का रंग | This temple is very special shivling color changes 3 times a day | Patrika News

बेहद खास है ये मंदिर, दिन में 3 बार बदलता है शिवलिंग का रंग

locationनई दिल्लीPublished: Feb 13, 2018 04:38:15 pm

Submitted by:

Ravi Gupta

इस मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं

Rajasthan,Temple,district,maha shivratri,Shivratri,lord shiv temple,
आज शिवरात्रि है यानी भोले-बाबा का दिन। आज के दिन हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शिवलिंग का रंग दिन में तीन बार बदल जाता है। ये मंदिर है धौलपुर जिले में हैं। इस मंदिर की यह विचित्र बात देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। धौलपुर जिले का यह मंदिर चंबल नदी पर है। इस मंदिर का नाम अचलेश्वर महादेव मंदिर है।
यहां मौजूद शिवलिंग का रंग सुबह लाल, दिन में केसरिया और शाम को सांवला हो जाता है। ऐसा क्यों होता है ये सब तो नहीं पता लेकिन मंदिर के इस रहस्य को अभी तक कोई समझ नहीं पाया है। न ही विज्ञान के पास इसका को पता चला है। इसके अलावा ये भी आजतक राज है कि इस मंदिर में शिवलिंग को चढ़ाया गया जल जाता कहां हैं। ऐसा कहते हैं कि शिवलिंग के नीचे बने प्राकृतिक पाताल में जाता हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि 2,500 साल पहले बने इस मंदिर में पंच धातु की बनी नंदी की एक विशाल प्रतिमा है। जिसका वजन चार टन के आसपास है। ये मंदिर माउण्ट आबू के पास है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो