script

पीएम मोदी ने जताई उम्मीद, इस बार भारत की अर्थव्यवस्था दो डिजिट ग्रोथ के साथ उभरेगी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 10, 2021 05:32:54 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

पीएम मोदी ने कहा, ट्रैक्टर और गाड़ियों की रिकॉर्ड ब्रिकी हो रही है।
वहीं जीएसटी कलेक्शन भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है।

PM Modi

पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा में एक बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा है कि इस बार भारत की अर्थव्यवस्था दो डिजिट ग्रोथ के साथ उभरेगी। पीएम मोदी ने संसद में कहा कि कोरोना काल में भी रिफॉर्म का सिलसिला जारी है, ताकि अर्थव्यवस्था को उबारा जा सके।
Board Exams: बोर्ड के छात्रों को इस माह देनी होंगी परीक्षाएं, 56 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

ट्रैक्टर और गाड़ियों की रिकॉर्ड ब्रिकी हो रही है और जीएसटी कलेक्शन भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। ये सब हमारी अर्थव्यवस्था में जोश भरने जैसा है। ये दिखा रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था नए जोश के साथ उबरने वाली है।
पीएम मोदी ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि दुनियाभर के पंडित अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार अर्थव्यवस्था में दो डिजिट का उछाल आने वाला है। वह बोले कि इस बार दो डिजिट ग्रोथ की आशंका है। इस बात का विश्वास है कि इससे मुसीबतों के बीच भी देशवासियों की अपेक्षा के अनुरूप देश प्रगति करेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो