scriptऐसी होगी मेरे बेटे की शादी, दुनिया देखेगी : राबड़ी | This will be my son's marriage, the world will see: Rabri | Patrika News

ऐसी होगी मेरे बेटे की शादी, दुनिया देखेगी : राबड़ी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 13, 2018 11:15:01 pm

Submitted by:

Mazkoor

बिहार के पथ निर्माण मंत्री थे तब सूबे की खराब सड़कों की जानकारी लेने के लिए विभाग की तरफ से एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया गया था

rabri devi

पटना। बिहार विधानसभा में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव द्वारा दिये गये बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटलवार किया है। राबड़ी देवी ने कहा कि मेरे बेटे तेजस्वी यादव की शादी ऐसी होगी कि सभी लोग देख कर दुनिया दंग रह जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक तेजस्वी को बहुत सारे रिश्ते आ चुके हैं। आपको बता दें कि नंदकिशोर यादव ने विधानसभा में बयान देते हुए कहा था कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शादी के लिए वाट्सएप नंबर पर कोई प्रस्ताव नहीं आया था। नंदकिशोर यादव ने दावा करते हुए कहा है कि ‘मैंने खुद इसकी जांच की थी।’

आरजेडी ने किया बिहार विधानसभा में हंगामा: जानिए क्यों

कब सामने आया था मामला
आपको बता दें कि तेजस्वी जब बिहार के पथ निर्माण मंत्री थे तब सूबे की खराब सड़कों की जानकारी लेने के लिए विभाग की तरफ से एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया गया था। बाद में खबर आई थी कि इस नंबर पर खराब सड़कों के बारे में जानकारी कम और तेजस्वी यादव के लिए विवाह के प्रस्ताव ज्यादा आ रहे हैं। उस वक्त सुर्खियों में यह बना हुआ था कि उस नंबर पर 40 हजार लड़कियों ने तेजस्वी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था। लेकिन वर्तमान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सदन में बयान देते हुए कहा कि उस नंबर पर तेजस्वी यादव के लिए कोई विवाह का प्रस्ताव नही आया था। जिसके बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है।

एक विवाह ऐसा भी- पति ने शादी के 6 दिन बाद पत्नी को किया प्रेमी के हवाले
आपको बता दें कि इस सियासी गरमाहट के बीच में आरजेडी ने सदन का बहिष्कार कर दिया। लेकिन नंदकिशोर यादव अपने बयान पर अडिग रहे। नंदकिशोर यादव का कहना है कि पथ निर्माण मंत्री के तौर पर उन्होंने इस विभाग के वॉट्सऐप और टोल फ्री नंबर के बारे में जांच की है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2016 में झूठ का सहारा लेते हुए राजद की ओर से तेजस्वी की छवि बनाने के उद्देश्य से यह कहा गया था कि इन फोन नंबर पर उनके लिए 40,000 शादी के प्रस्ताव मिले थे। जबकि विभाग से जानकारी लेने पर यह पता चला कि उन्हें ऐसा एक भी प्रस्ताव प्राप्त नहीं मिला था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि तेजस्वी को कई रिश्ते आ चुके हैं। तेजस्वी की शादी से लोग चौंक जाएंगे, नंदकिशोर तेजस्वी की शादी की चिंता ना करें। उन्होंने कहा कि नंदकिशोर यादव के बयान से तेजस्वी का अपमान हुआ है। इससे बिहार की लड़कियों का भी अपमान हुआ है।

दिल्ली के आईएएस अधिकारी की पत्नी इस काम में उड़ा रही है पैसे, जानकर हो जाएंगे हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो