scriptबिहार: स्टेशन मास्टर को मिला धमकी भरा खत, लिखा- 10 दिन में पहुंचाओ 20 लाख नहीं तो उड़ा देंगे स्टेशन | threatening letter received by gaya station master | Patrika News

बिहार: स्टेशन मास्टर को मिला धमकी भरा खत, लिखा- 10 दिन में पहुंचाओ 20 लाख नहीं तो उड़ा देंगे स्टेशन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2018 05:44:07 pm

Submitted by:

Shivani Singh

ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये पत्र नक्सलियों द्वारा भेजा गया है।

gaya

बिहार: स्टेशन मास्टर को मिला धमकी भरा खत, लिखा- 10 दिन में पहुंचाओ 20 लाख नहीं तो उड़ा देंगे स्टेशन

नई दिल्ली। आपने ‘किडनैपिंग, बल्कैमेलिंग जैसी चीजों के लिए पैसे की डिमांड की ख़बर सुनी होगी थी। लेकिन बिहार के गया जिले में रंगदारी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो चैंका देने वाला है। यहां स्टेशन मास्टर को रेलवे स्टेशन को ही उड़ा देने से जुड़ा धमकी भरा पत्र मिला है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये पत्र नक्सलियों द्वारा भेजा गया। लेकिन रेलवे और रेलवे पुलिस ने इसे फर्जी बताया है।

यह भी पढ़ें

गोवा सीएम पर्रिकर की सेहत को लेकर भाजपा के मंत्री का बड़ा बयान, अब सिर्फ करिश्मे का इंतजार

20 लाख की रंगदारी की मांग

बता दें कि बीते गुरुवार रात को गया स्टेशन के स्टेशन मास्टर को एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में लिखा था 10 दिनों के भीतर 20 लाख रुपए नहीं भेजी गई तो स्टेशन को उड़ा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ये पत्र झारखंड के एक कांग्रेस नेता के लेटरहेड पर लिखा गया था। पत्र में पते के तौर पर अनंत कुमार सिन्हा, भाकपा माओवादी संगठन, झारखंड बरमासिया श्मशानघाट रोड गिरिडीह छपा था।

यह भी पढ़ें

संजय मिश्रा बने ईडी के अंतरिम निदेशक, तीन महीने तक संभालेंगे कमान

रेलवे ने बताया अफवाह

पत्र ये भी धमकी दी गई कि रेलवे की मददगार गया पुलिस और झारखंड पुलिस कोई मदद नहीं करेगा, क्योंकि माओवादी पुलिसकर्मियों की हर तरह से मदद करते है। वहीं, इस पत्र के मिलने के बाद स्टेशन मास्टर ने रेलवे थाने में नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि ये केवल एक अफवाह है, स्टेशन उड़ाने की बात सही नहीं है। हालांकि रेलवे पुलिस स्टेशन की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है।पुलिस का मानना है कि ये काम शरारती तत्वों का है। उन्होंने लेटर पैड गायब करके रेलवे को परेशान करने के लिए पत्र भेज दिया है। रेलवे पुलिस संबंधित कांग्रेस कार्यकर्ता से पूछताछ की तैयारी में है। जबकि पत्र पर लिखे हस्तलेख की जांच भी करवाई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो