scriptकश्मीर में घुसपैठ की तीन बड़ी कोशिश नाकाम, चार आतंकवादी ढेर | Three major infiltrate attempts foiled into Kashmir, Four militants killed | Patrika News

कश्मीर में घुसपैठ की तीन बड़ी कोशिश नाकाम, चार आतंकवादी ढेर

Published: Oct 06, 2016 10:51:00 pm

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की तीन बड़ी कोशिशों को सेना ने नाकाम कर दिया और इस दौरान हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। 

kashmir attack

kashmir attack

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ की तीन बड़ी कोशिशों को सेना ने गुरुवार को नाकाम कर दिया और इस दौरान हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान नौगाम सेक्टर में सीमा पार से आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिशें की। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा में तैनात जवानों ने पीओके से इस तरफ घुसने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की।

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में अब तक चार आतंकवादी मारे गए है। कर्नल कालिया ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को वहां पहले ही भेजा जा चुका है और पूरे जंगल क्षेत्र को घेर लिया गया है। अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस ओर कितने आतंकवादी घुसे है। 

अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था। इस तरह की रिपोर्टें थी कि एलओसी के निकट पीओके में बनाये गये लॉन्च पैड में 100 से अधिक प्रशिक्षित आतंकवादी इस ओर घुसने का प्रयास कर रहे है। इस तरह के घुसपैठ के प्रयास को विफल करने के लिए सुरक्षा बल पहले से ही हाई अलर्ट पर है।

ट्रेंडिंग वीडियो