विविध भारत

कुछ भी कहने वाले लोग धरती पर बदलाव नहीं ला सकते – मोदी

सिद्धि और प्रसिद्धि में बड़ा फर्क होता है, प्रसिद्धि कुछ भी कहने से मिल जाती है, लेकिन सिद्धि के लिए तपस्या करनी पड़ती है

Nov 24, 2015 / 08:37 pm

युवराज सिंह

Narendra Modi

नई दिल्ली। बॉलीवुड ऐक्टर आमिर खान की असहिष्णुता पर टिप्पणी किए जाने के बाद देश में मच रहे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी का नाम लिए सिंगापुर में कहा कि प्रसिद्धि कुछ भी कहने से मिल जाती है। इससे कुछ समय तक सुर्खियों में रहा तो जा सकता है, लेकिन ऐसे लोग धरती पर बदलाव नहीं ला सकते हैं। हालांकि पीएम मोदी ने अपने भाषण में किसी का नाम लिया है फिर भी पीएम की इस भाषण को आमिर खान की टिप्पणी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।


पीएम मोदी ने कहा
सिंगापुर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘सिद्धि और प्रसिद्धि में बड़ा फर्क होता है। प्रसिद्धि कुछ भी कहने से मिल जाती है, लेकिन सिद्धि के लिए तपस्या करनी पड़ती है। जिन्होंने प्रसिद्धि का रास्ता अपनाया है, वह कभी कुछ सिद्धि हासिल नहीं कर पाए हैं। कुछ पल तक, कुछ समय तक सुर्खियों में जगह बना लेते हैं, लेकिन धरती पर बदलाव नहीं ला सकते।’

मोदी ने कहा कि आज विदेश में बसे भारतीयों की बदौलत विश्व में भारत की छवि बनी है। पूरा विश्व भारत की तरफ एक विश्वास के भाव से देख रहा है। मोदी ने कहा, ‘इसका कारण मोदी नहीं है। इसका कारण विदेशों में बसे मेरे भारतीय भाई-बहन हैं। आप दुनिया के जिस देश में गए, उसे अपना बना लिया।’

Home / Miscellenous India / कुछ भी कहने वाले लोग धरती पर बदलाव नहीं ला सकते – मोदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.