scriptमहज लोगो देख 165 कारों को पहचान सकता है ढाई वर्षीय बच्चा | Toddler who can recognise 165 cars by just seeing their logos | Patrika News

महज लोगो देख 165 कारों को पहचान सकता है ढाई वर्षीय बच्चा

Published: Apr 03, 2016 06:32:00 pm

उसकी मां टी राजेश्वरी ने बताया कि यह सिलसिला तक शुरू हुआ जब राम एक साल का था

Cars

Cars

कोयंबटूर। केरल में रहने वाला ढाई वर्षीय टी समर्थ राम सड़क पर जा रही किसी भी कार को महज देखकर बता सकता है कि वह कौन सी कार है। वह कुल 165 कारों को-भारतीय हो या फिर विदेश, देखकर बता सकता है कि वह किस कंपनी की कार है। उसकी मां टी राजेश्वरी ने बताया कि यह सिलसिला तक शुरू हुआ जब राम एक साल का था और अखबारों में कारों के छपे विज्ञापनों को बड़े शौक से देखता था।

राजेश्वरी ने आगे बताया कि जब वह एक साल का था, तो वक घंटों तक कार के खिलौनों के साथ खेलता रहता था। उस समय हमें नहीं पता था कि उसे कारों को इतना जुनून है। डेढ़ साल की उम्र में वह कारों के नामों को दोहराता था जिनके
बारे में हम उसे सिखाते थे। हर रोज वह अखबार लेता और उसमें जिस कार का विज्ञापन छपता था, वह उसका नाम हमसे पूछता था।

राजेश्वरी के मुताबिक, तीन महीनें पहले मैंने विभिन पत्र-पत्रिकाओं से विभिन्न कारों का एक एलबम बनाया। अगर उसे कारों का लोगों दिखाया जाए तो वह 165 कारों को आसानी से पहचान लेता है। राजेश्वरी और तिरुमलयसामी की शादी के
पांच बाद समर्थ का जन्म हुआ था। उसके पिता ने कहा कि वह हमारे लिए भगवान का तोफा है।

पिता ने आगे कहा कि हमें लगता है कि उसकी याददाश्त बहुत तेज है और चीजों को याद रखने की उसमें विशेष क्षमता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो