scriptटमाटर के दाम पहुंचे आसमान में, सब्जी में छोंक लगाना हुआ मुश्किल | Tomato prices increase manifold | Patrika News

टमाटर के दाम पहुंचे आसमान में, सब्जी में छोंक लगाना हुआ मुश्किल

Published: Jul 04, 2017 09:07:00 pm

Submitted by:

ghanendra singh

टमाटर के दाम इन दिनों आसमान को छू रहे हैं। जिस वजह से अब सब्जी में छोंक लगाना लोगों के लिए महंगा पड़ रहा है।

Tomato

Tomato

नई दिल्ली। टमाटर के दाम इन दिनों आसमान को छू रहे हैं। जिस वजह से अब सब्जी में छोंक लगाना लोगों के लिए महंगा पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। टमाटर के दाम बढ़ने से लोगों की रसाई को बजट बिगड़ गया है।

बारिश की वजह से बढ़े दाम
सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई है। वहीं टमाटर की पैदावार करने वाले राज्यों में ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से भी टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। फसल कम होने से बाजार में टमाटर के भाव दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक अगस्त में टमाटर की नई फसल आएगी, तब तक दामों में तेजी बने रहने की आशंका है।

हरियाणा में 70 फीसदी पसल बर्बाद
Image result for टमाटर की फसल
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हरियाणा से ही टमाटर की सप्लाई होती है। हरियाणा में मौसम की मार की वजह से टमाटर की 70 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है, जिस वजह से दोनों राज्यों में टमाटर के दाम आसमान पर हैं। पंजाब, राजस्थान और कई अन्य राज्यों में भी टमाटर के दाम कई गुना बढ़ गए हैं।

कहां कितना है दाम
शहर दाम
दिल्ली 80 से 100 रुपये किलो
मुंबई 50 से 60 रुपये किलो
बेंगलुरु 60 से 70 रुपये किलो
लखनऊ 70 से 80 रुपये किलो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो