scriptPNR मैसेज करिए, स्टेशन आने पर जगाएगा रेलवे | Train passengers now get wake up call from railway | Patrika News
विविध भारत

PNR मैसेज करिए, स्टेशन आने पर जगाएगा रेलवे

रेलवे स्टेशन आने से आधा घंटे पहले जगा देगा, इसके लिए Alarm(PNR) लिखकर 139 पर SMS करना है। 

Dec 02, 2015 / 08:00 am

शक्ति सिंह

Passengers trapped in the wreckage will immediatel

File Photo

जयपुर। अब ट्रेनों में सोते रहने पर भी आपका स्टेशन नहीं छूटेगा। न ही अब हर आधे घंटे बाद आपको उठ-उठकर यह देखना होगा कि आपका स्टेशन आया की नहीं। रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 139 आपका स्टेशन आने से आधा घंटे पहले आपको जगा देगा। इसके लिए बस आपको इतना करना है कि अलार्म(पीएनआर) लिखकर 139 पर एसएमएस करना है। इसके बाद स्टेशन पर जगाने की जिम्मेदारी रेलवे की।

रेल मंत्रालय ने इस सुविधा के लिए घोषणा अप्रेल में की थी। इसके बाद इसका कई ट्रेनों में परीक्षण चल रहा था। प्रायोगिक परीक्षण में सफल रहने के बाद रेलवे ने दिसंबर से इसे सभी ट्रेनों के लिए लागू की दिया। कई ट्रेनों के कोच में एलईटी पट्टियां लगी हैं, जो गाड़ी की गति से लेकर स्टेशन तक की जानकारी देती हैं।

टिकट रद्द-रिफंड की अलग खिड़की
यात्रियों द्वारा टिकट रद्द कराने व पैसे वापस देने के लिए स्टेशनों पर अलग काउंटर की व्यवस्था मंगलवार से शुरू कर दी। ऐसा काउंटर स्टेशन पर नहीं है तो उसके लिए स्टेशन पर अलग से व्यवस्था की जाएगी। यह सुविधा उन टिकटों के लिए होगी, जो ट्रेनें 24 घंटे में गंतव्य से छूटने वाली हैं।

यह भी उपलब्ध करा रहा 139
एसएमएस या फोन कर खाना मंगा सकते हैं
टिकट की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं
ट्रेन की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं
किस ट्रेन में जगह है, इसकी जानकारी ले सकते हैं

Home / Miscellenous India / PNR मैसेज करिए, स्टेशन आने पर जगाएगा रेलवे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो