'कोवैक्सीन' के ट्रायल प्रमुख का दावा, वैक्सीन लगने के बाद हो सकती है परेशानी
Highlights
- वैक्सीन को लेकर कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
- प्रतिरक्षण के बाद शरीर में प्रतिकूल बदलाव हो सकते हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी तरह निजात पाने के लिए दुनिया भर के लोग लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
There's not much excitement for clinical trial as people are over-excited about vaccine. Fact is that, even if a vaccine comes, it'll be given to healthcare providers, frontline workers, elderly with co-morbidities first. But people think they will get vaccine soon: Dr Sanjay Rai https://t.co/IYwYwnD57i
— ANI (@ANI) December 16, 2020
इसी बीच एम्स में 'कोवैक्सीन' के ट्रायल के प्रमुख अन्वेषक और सेंटर फॉर कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ.संजय राय का कहना है कि किसी भी प्रतिरक्षण के बाद शरीर में प्रतिकूल बदलाव हो सकते हैं।
इसमें कुछ परेशानियां बुखार और दर्द जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं कुछ टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम या एनाफिलेक्टिक शॉक की तरह गंभीर भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की परेशानियां 'कोवैक्सीन' लगने के बाद भी शुरू हो सकती है। इसके लिए हमें तैयार रहने की आवश्यकता है।
जहां वैक्सीन दी जानी है, वहां व्यवस्था की जा रही है। सरकार के दिशा-निर्देशों में यह भी प्रावधान है कि यदि किसी स्थान पर सरकारी सुविधाएं अच्छी नहीं हैं,तो प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर काम किया जा सकता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi