भाजपा को चुनाव में टक्कर देने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने वाम मोर्चे और कांग्रेस से मांगा साथ
Highlights
- ममता बनर्जी ही भाजपा के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष राजनीति का असली चेहरा हैं।
- राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर अप्रैल.और मई में चुनाव होने वाले हैं।

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को वाम मोर्चे और कांग्रेस से भाजपा की सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ लड़ाई में साथ देने की अपील की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोनों पार्टियों से मिलकर चुनाव लड़ने का आह्वान किया है। राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर अप्रैल.और मई में चुनाव होने वाले हैं।
If the Left and the Congress are genuine anti-BJP forces, they should lineup behind TMC as it is the only party which is fighting against the divisive politics of the BJP: TMC MP Sougata Roy in Kolkata pic.twitter.com/sTuzYvTMeY
— ANI (@ANI) January 13, 2021
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने मीडिया से कहा कि अगर वाम मोर्चा और कांग्रेस वास्तव में भाजपा के खिलाफ हैं तो उन्हें भगवा दल की सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ लड़ाई में ममता बनर्जी की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ही भाजपा के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष राजनीति का असली चेहरा हैं।
टीएमसी के वरिष्ठ नेता और पार्टी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि उसे लगता है कि ममता बनर्जी खुद को भाजपा का अकेले मुकाबला कर पाने में असमर्थ पा रही हैं। पार्टी सुप्रीमो के करीबी नेता रॉय ने कहा है अगर लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस सही में भाजपा .विरोधी हैं तो उन्हें भगवा पार्टी की सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ ममता बनर्जी के संघर्ष में साथ खड़े होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ही बीजेपी के खिलाफ सेकुलर पॉलिटिक्स का असली चेहरा हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi