scriptशिकंजी वाले बयान पर ट्रोल हुए राहुल गांधी, ट्विटर पर लोगों ने दिए खतरनाक रिएक्शन | twitter reaction on rahul gandhi coca cola speech | Patrika News

शिकंजी वाले बयान पर ट्रोल हुए राहुल गांधी, ट्विटर पर लोगों ने दिए खतरनाक रिएक्शन

Published: Jun 12, 2018 10:30:57 am

Submitted by:

Kiran Rautela

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक बयान को लेकर एक बार फिर से सोशल पर ट्रोल हो रहे हैं।

rahul

शिकंजी वाले बयान पर ट्रोल हुए राहुल गांधी, ट्विटर पर लोगों ने दिए खतरनाक रिएक्शन

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक बयान को लेकर एक बार फिर से सोशल पर ट्रोल हो रहे हैं। इस बार मामला राहुल के शिकंजी और कोक वाले बयान का है। दरअसल, सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन का आयोजन था, जिसे संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कोको-कोला का मालिक पहले पानी में चीनी मिलाकर शिकंजी बेचता था।
धीरे-धीरे उसने इस काम का समझा और बैंक से लोन लेकर इतनी बड़ी कंपनी शुरू कर दी। राहुल यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने मैकडॉनल्ड कंपनी का भी उदाहरण दे ही डाला। राहुल ने कहा कि मैकडॉनल्ड कंपनी का मालिक भी कभी ढाबा चलाता था और फोर्ड मोटर्स के संस्थापक एक मैकेनिक था।
राहुल के इस बयान के बाद वो सोशल पर खूब ट्रोल होने लगे। लोगों ने राहुल को #AccordingToRahulGandhi के नाम से खूब ट्रोल किया और कई फोटोज और स्टेटस भी डाले।

जैसे एक यूजर ने लिखा है कि पिज्जा हट वाले पहले बहुत गरीब थे और वो हट (झोपड़ी) में रहते थे। उन्होंने पहला पिज्जा हट में बनाया था जिसके बाद से इसका नाम पिज्जा हट रखा गया।
https://twitter.com/pizzahut?ref_src=twsrc%5Etfw
ऐसे ही एक ट्विटर हैंडलर ने बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ एक व्यक्ति की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सैफ अभिनेता बनने से पहले एक पेट्रोल कंपनी में काम करते थे।
https://twitter.com/hashtag/AccordingToRahulGandhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं एक ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 1949 में चांद की ओर पहला रॉकेट लांच करते हुए नेहरु जी।

https://twitter.com/hashtag/AccordingToRahulGandhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक यूजर ने हॉलीवुड के अभिनेता जॉनी डेप की फोटो शेयर करते हुए लिखा मशहूर होने से पहले जैक स्पैरो ऐसे हुआ करते थे।
https://twitter.com/hashtag/AccordingToRahulGandhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक यूजर ने एक शिकंजी वाले की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि शुरुआती दिनों में शिकंजी बेचते हुए कोक के मालिक। वहीं एक ने एक बुजुर्ग महिला की सेब (एप्पल) के साथ फोटो डाली और लिखा कि इन्होंने इस तरह से एप्पल कंपनी शुरू की।
https://twitter.com/hashtag/AccordingToRahulGandhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक ने तो तब हद कर दी जब एक व्यक्ति की फ्रिज के अंदर की फोटो शेयर की और लिखा कि राहुल के बयान के बाद अपने गुस्से को शांत करते हुए कोक के संस्थापक।
https://twitter.com/hashtag/AccordingToRahulGandhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो