दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
Highlights
- बारामूला और कुपड़वाला जिले के रहने वाले हैं आतंकी।
- दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किए गए।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों को दक्षिणपूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके से गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकियों में 22 वर्षीय अब्दुल लतीफ मीर बारामूला जिले का रहने वाला है। वह डोरू गांव का निवासी है। वहीं 20 वर्षीय मोहम्मद अशरफ खटाना कुपवाड़ा जिले का है। वह हाट मुल्ला गांव का रहनेवाला है।
CRPF alerts troops after police arrested two suspected militants from Delhi
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/1AQ4dz6HVb pic.twitter.com/Tp7lN74HSW
इन दोनों को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव के अनुसार सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के निकट जाल बिछाया गया और जम्मू-कश्मीर के रहनेवाले दो संदिग्ध आतंकवादियों को करीब सवा 10 बजे पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार इन दोनों के पास से दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने दोनों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi