scriptमोबाइल में अपने आप सेव हो रहा UIDAI का हेल्पलाइन नंबर, देशभर में मचा हड़कंप | UIDAI Aadhar card helpline number auto save in smartphones | Patrika News

मोबाइल में अपने आप सेव हो रहा UIDAI का हेल्पलाइन नंबर, देशभर में मचा हड़कंप

Published: Aug 03, 2018 05:09:58 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

देशभर में कई लोगों को मोबाइल फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में UIDAI नाम से 1800-300-1947 नंबर अपने आप सेव हो रहा है।

aadahr

मोबाइल में अपने आप सेव हो रहा UIDAI का हेल्पलाइन नंबर, देशभर में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। दुनिया भर में डेटा चोरी की खबरों और आधार नंबर को लेकर चल रही बहस के बीच आधार को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। देशभर में कई लोगों को मोबाइल फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में UIDAI नाम से एक नंबर ( 1800-300-1947) अपने आप सेव हो रहा है। ये नंबर ज्यादारतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में सेव हो रहा है। इसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में चेक कर सकते हैं।

बगैर इजाजत आपको फोन में सेव हो गया नंबर
भारत में लोगों ने ट्विटर समेत तमात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा है कि उनके मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में यूआईडीएआई के नाम से एक टोल फ्री नंबर दिख रहा है। जो आज से पहले नहीं हुआ करता था। सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों में कई तरह की आशंका देखने को मिल रही है। लोग हैरान हैं कि बगैर उनकी इजाजत के उनके ही मोबाइल में कोई नंबर कैसे सेव हो सकता है।

https://twitter.com/PrabhuChawla/status/1025263226441871362?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/DukhtiRag/status/1025280459754754049?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/UIDAI?ref_src=twsrc%5Etfw

एंड्रॉयड मोबाइल में सेव हो रहा नंबर

हालांकि ये नंबर अभी सिर्फ एंड्रॉयड फोन्स में ही सेव हो रहा है, एप्पल के मोबाइल फोन्स को चेक करने के बाद ये कहा जा रहा है कि अभी ये नंबर एप्पल के मोबाइल में सेव नहीं है। यहां बताना जरूरी है कि भारत में लगभग 90 फीसदी एंड्रॉयड मोबाइल के यूजर्स हैं, यानि इनकी प्राइवेसी खतरे में है।

यह भी पढ़ें

8 महीने की गर्भवती महिला से 8 लोगों ने कार में किया गैंगरेप, पुलिस को नहीं मिल रहे आरोपी

https://twitter.com/UIDAI/status/1025312123398881280?ref_src=twsrc%5Etfw

आधार ने कहा- ये हमारा नंबर नहीं

आधार से जुड़ी खबरें और शिकायतें सामने आने के बाद Unique Identification Authority of India यानि यूआईडीएआई ने इसका खंडन किया है। आधार ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा है कि उन्होंने किसी भी मोबाइल सर्विस प्रोपाइडर, या आईटी कंपनी को कंपनी से एंड्रॉयड फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में 1800-300-19 47 नंबर सेव करने की अनुमति नहीं दी है। ट्वीट में कहा गया है कि 18003001947 यूआईडीएआई का टोल फ्री नंबर है ही नहीं। कुछ लोग जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

https://twitter.com/UIDAI/status/1025312123398881280?ref_src=twsrc%5Etfw

1947 है आधार का ट्रोल फ्री नंबर

आधार की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि हमारा वैध टोल फ्री नंबर 1947 है जो पिछले दो वर्षों से अधिक समय से सेवा में है। यूआईडीएआई ने दोहराया है कि उसने सार्वजनिक सेवा नंबरों की डिफॉल्ट सूची में भी 18003001947 या 1 9 47 को शामिल करने के लिए किसी भी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं या मोबाइल निर्माताओं या एंड्रॉइड सहित किसी से भी पूछा या सलाह नहीं दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो