script

केंद्रीय मंत्रीमंडल की बुधवार को बैठक, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 05, 2021 11:22:37 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक बुलाई गई
इस बैठक में कृषि कानून जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है।

pm_modi3.jpg

pm_modi3.jpg

नई दिल्ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कृषि कानून जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उपवर्गीकरण के संबंध में आयोग के कार्यकाल को आगे बढ़ाए जाने को लेकर चर्चा कर सकता है।
https://twitter.com/ANI/status/1346436025028001792?ref_src=twsrc%5Etfw
बीते वर्ष जून में, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में ओबीसी के उपवर्गीकरण के मामले में जांच के लिए आयोग के कार्यकाल को बढ़ाने की बात कही गई। इसे छह माह यानी 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाए जाने की मंजूरी दी गई थी।
सूत्रों के अनुसार बुधवार को निर्धारित मंत्रिमंडल की बैठक में आयोग के कार्यकाल को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा करने की संभावना है।

संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत दो अक्तूबर 2017 को इसका गठन किया गया था। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जी.रोहिणी की अध्यक्षता में आयोग ने अक्तूबर 2017 में अपना काम शुरू किया। आयोग अन्य पिछड़े वर्गों का उप-वर्गीकरण करने वाले सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा कर रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yht4r

ट्रेंडिंग वीडियो