केन्द्रीय मंत्री ने नडियाद में किया वैक्सीन स्टोर का भूमिपूजन
Published: May 12, 2023 11:07:57 pm
गुजरात के आठ जिलों में दी केन्द्र सरकार ने ऐसे स्टोर की मंजूरी


केन्द्रीय मंत्री ने नडियाद में किया वैक्सीन स्टोर का भूमिपूजन
आणंद. केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवूसिंह चौहाण ने खेड़ा जिले के नडियाद में जिला पंचायत कार्यालय परिसर में एक करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित होने वाले जिला वैक्सीन स्टोर का भूमिपूजन किया।
केंद्र सरकार ने गुजरात के खेड़ा सहित 8 जिलों में वैक्सीन स्टोर मंजूर किए हैं। जिला वैक्सीन स्टोर में भारत सरकार की ओर से उपलब्ध करवाए जाने वाले हेपेटाइटिस-बी, बीसीजी, पेंटावेलेंट, रोटा वायरस, पोलियो, डीपीटी, एमआर, टीडी, आईपीवी पीसीवी सहित विभिन्न टीकों के बफर स्टॉक का निर्धारित तापमान पर भंडारण किया जाएगा।
इन टीकों का आवश्यकतानुसार खेड़ा जिले के 79 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वितरित किया जाएगा। खेड़ा जिले के वैक्सीन स्टोर का निर्माण पी.आई.यू. की ओर से पूरा किया जाएगा। स्टोर में वैक्सीन स्टोरेज के लिए 2 डीप फ्रीज 13आईएलआर, 5 कोल्ड बॉक्स उपकरण उपलब्ध होंगे।
जिला स्वास्थ्य विभाग व पी.आई.यू. की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौहाण ने कोरोनाकाल में खेड़ा जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि नडियाद के विधायक पंकज देसाई कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जान जोखिम में डालकर किए गए कार्य एवं कोविड टीकाकरण कार्य की सराहना की।