केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे लाल किला, ले रहे हैं नुकसान का जायजा
- केंद्रीय मंत्री के साथ एएसआई के अधिकारी भी मौके पर मौजूद।
- लालकिले के अंदर तोड़फोड़ का फोटो आया सामने।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर टेक्टर रैली की आड़ में आंदोलनकारी किसानों द्वारा लाल किले पर तोड़फोड़ करने और धर्म विशेष का झंडा फहराने के बाद आज केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल आज दौरा करने लाल किला पहुंच गए हैं। उन्होंने भारतीय पुरात्व विभाग के अधिकारियों के साथ नुकसान का जायजा ले रहे हैं। उनके दौरे के साथ लाल किला के अंदर तोड़फोड़ की तस्वीर भी सामने आ गया है। अभी नुकसान के बारे में डिटेल जानकारी नहीं मिल पाई है।
#WATCH: Broken shards of glass, scattered pieces of paper and vandalised ticket counter seen at the Red Fort in Delhi.
— ANI (@ANI) January 27, 2021
A group of protestors climbed to the ramparts of the fort and unfurled flags on January 26. pic.twitter.com/myCOU9QrJK
बता दें कि मंगलवार को आंदोलनकारी किसानों का एक तबके ने लाल किले के अंदर प्रवेश कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। आज उसी का जायजा लेने केंद्रीय संस्कृति मंत्री और एएसआई के अधिकारी मौके पर हैं।
बता दें कि लाल किले और आईटीओ पर तोड़फोड़ करने वालों के नाम सामने आने लगे हैं। अभी तक तथाकथित चार नाम सामने आए हैं। इनमें दीप सिद्धू, लक्खा सिधाना, सरवन सिंह पंढेर और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का नाम शामिल हे। इनमें से पंढेर ने माफी मांग ली है तो टिकैत ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा हैं
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi