वैसे तो रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन और अन्य वर्गों के तहत आने वाले लोगों को टिकट में छूट दी जाती थी। मगर कोरोना के दौरान किराए में छूट अब सिर्फ दिव्यांग और गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को ही दी जाएगी।
नई ट्रेनों में किसी तरह के तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी। दक्षिण से उत्तर भारत की ओर आने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज निर्धारित किए गए है। ये ट्रेनें नई दिल्ली के अलावा, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन से भी चलाई जा रही हैं।
लोगों को लॉकडाउन 5.0 में सहूलियत देने के लिए रेलवे ने आज से कुछ और ट्रेनें चलाई हैं। इनकी बुकिंग 22 मई से शुरू हुई थीं कई लोगों ने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करवाई। आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK), आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई थी। नई ट्रेन चलाए जाने से करीब 1.45 लाख यात्रियों (Passenger) को अपनी मंजिल मिलेगी।
रेलवे के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। इसलिए रेलवे स्टेशन पर एंट्री के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर करना यानी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्टेशन के अंदर जाने और बाहर आने के लिए अलग-अलग गेट होंगे। कन्फर्म टिकट होने पर ही स्टेशन में दाखिल होने की अनुमति मिलेगी, और यात्रा की अनुमति होगी। ट्रेन के वक्त से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। यात्री में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर यात्रा की इजाजत नहीं होगी। ऐसे में उनके टिकट का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।