विविध भारत

एनसीआर में स्वच्छ जागरुकता अभियान चलाएगा केंद्र

50-50 का समूह बनाकर ये युवा इन शहरों में घूम-घूमकर बताएंगे कि घर में शौचालय का होना कितना जरूरी है

Aug 31, 2016 / 10:19 pm

जमील खान

Cleanliness

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में साफ-सफाई की भावना जगाने के मकसद से केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय 450 युवाओं को साथ लेकर एक अभियान शुरू करेगा। ये युवक एनसीआर में लोगों के बीच साफ-सफाई को लेकर जागरुकता फैलाएंगे। मंत्रालय ने मंगलवार को इस मामले को लेकर नेहरू युवा केंद्र के साथ करार किया है।

50-50 का समूह बनाकर ये युवा इन शहरों में घूम-घूमकर बताएंगे कि घर में शौचालय का होना कितना जरूरी है। युवकों का चयन दो दिवसीय कार्यशाला में किया जाएगा। इसके बाद उन्हें नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भाषणों के जरिए इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस अभियान की खास बात यह है कि असली तरक्की का संदेश देने के लिए 4 विशेष रथ तैयार किए जा रहे हैं। ये रथ दिल्ली के नौ म्युनिसिपल इलाकों में बैनर और पोस्टरों के साथ घूमेंगे। इस दौरान ये लोगों को स्वच्छता के बारे में भी बताएंगे।

Home / Miscellenous India / एनसीआर में स्वच्छ जागरुकता अभियान चलाएगा केंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.