scriptUS : महाभियोग से बरी होने के बाद ट्रंप ने पार्टी के नेता पर साधा निशाना, जानें क्या कहा | US : After being acquitted of impeachment, Trump targeted the party leader, know what he said. | Patrika News

US : महाभियोग से बरी होने के बाद ट्रंप ने पार्टी के नेता पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 17, 2021 01:23:33 pm

Submitted by:

Dhirendra

ट्रंप ने रिपब्लिकन नेता मैककॉनेल पर साधा निशाना।
रिपब्लिकन पार्टी के मैक्कॉनेल एक निराश और हारे हुए नेता हैं।

 Donald trump

अमरीका फर्स्ट की नीति पर चलने वालों का साथ दूंगा।

नई दिल्ली। अमरीकी संसद पर हमले और हिंसा मामले में महाभियोग से सुरक्षित बाहर निकालने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ही पार्टी के विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने महाभियोग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रिपब्लिकन नेता मिच मैक्कॉनेल पर निशाना साधा है।
मैक्कॉनेल ने दिया था डेमोक्रैट का साथ

बता दें कि 6 जनवरी को हुए दंगा के लिए दोषी ठहराए जाने के लिए सभी 50 डेमोक्रेट नेताओं के साथ मिलकर सात रिपब्लिकन नेताओं द्वारा खुद के खिलाफ वोट करने पर पूर्व राष्ट्रपति ने मैक्कॉनेल को आड़े हाथों लिया है। चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिकए ट्रंप ने 2020 में रिपब्लिकन पार्टी की हार के लिए मैक्कॉनेल को दोषी ठहराते हुए मंगलवार को अपने सेव अमरीका सुपर पीएसी के माध्यम से जारी एक बयान में कहा कि वह एक निराश नेता हैं। अगर रिपब्लिकन सीनेटर उनके साथ बने रहते हैं तो वे फिर से नहीं जीतेंगे।
इतना ही नहीं, ट्रंप ने कहा कि वह कभी भी वह नहीं करेंगे जो करने की जरूरत है और जो अमरीका के हित में है। मैं अमेरीका को महान बनाने वाले विरोधियों को अपना समर्थन दूंगा। उन्होंने कहा कि हम शानदार, मजबूत, विचारशील और दयालु नेतृत्व चाहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो