नई दिल्लीPublished: May 16, 2023 12:42:56 pm
Paritosh Shahi
US Report: अगले महीने होने वाले पीएम मोदी के अमरीका दौरे से पहले जारी एक सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है। इसे लेकर अमरीका ने भारत से ऐसे हमले को कम और इसकी निंदा करने की उम्मीद लगाई है।
US Report: इस महीने की 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंद महासागर क्षेत्र के देश पापुआ न्यू गिनी का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम इंडिया पेसिफिक आईलैंड कॉरपोरेशन समिट में हिस्सा लेंगे। दरअसल भारत, प्रशांत महासागर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है। इस दौरे के ठीक बाद पीएम मोदी जून महीने में अमरीका की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। यह दौरा भारत-अमरीका के रिश्ते को और मजबूत करने के लिए काफी अहम माना जा रहा है। लेकिन इससे पहले अमेरिका के सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में भारत में मुसलमानों और ईसाइयों समेत सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।