scriptफारुक अब्दुला के आवास पर हुए हमले को लेकर यूजर ने किया ऐसा ट्वीट, तो उमर ने दिया यह जवाब | user shocking tweet on omar abdullah tweet | Patrika News

फारुक अब्दुला के आवास पर हुए हमले को लेकर यूजर ने किया ऐसा ट्वीट, तो उमर ने दिया यह जवाब

locationनई दिल्लीPublished: Aug 04, 2018 02:43:05 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

फारुक अब्दुला के आवास पर हुए हमले को लेकर ट्विटर पर बहस छिड़ गई है।

omar abdullah

फारुक अब्दुला के आवास पर हुए हमले को लेकर यूजर ने किया ऐसा ट्वीट, तो उमर ने दिया यह जवाब

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुला के आवास में एक संदिग्ध कार लेकर घुस गया। जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने उसे मार गिराया। इस घटना के बाद फारुक अब्दुला के बेटे उमर अब्दुला ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अपने पिता के निवास के बाहर घटी घटना के बारे में जानकारी मिली है और मैं इसे भटिंडी, जम्मू से शेयर कर रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा कि अभी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी ही मिली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घुसपैठिया मुख्य द्वार से घुसने में कामयाब हो गया था और घर के ऊपर के बरामदे तक पहुंचने में कामयाब हो गया था।
https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1025620284915834880?ref_src=twsrc%5Etfw
उमर अब्दुला के ट्वीट पर यूजर ने किया ऐसा कमेंट

उमर अब्दुला के इस ट्वीट पर एक यूजर ने जो लिखा, उससे सनसनी मच गई। दरअसल, सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर नेहा पाण्डेय ने अपने ट्विटर हैंडल @NamoNeha से उमर अब्दुल्ला के इस ट्वीट पर कॉमेन्ट किया। नेहा पाण्डेय ने लिखा, सर, प्लीज कह दीजिए, मेरे पिता अब जिंदा नहीं हैं। भटका हुआ घुसपैठिया उन्हें अपनी कार की टक्कर से मार डालने में कामयाब रहा। प्लीज सर। इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। अपने ट्वीट पर आए ऐसे जवाब पर उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया, मैं आपको उपकृत करने नहीं जा रहा हूं। फिलहाल जो मैं कर सकता हूं वो ये है कि मैं आपकी अच्छी सेहत और लंबी आयु की कामना कर सकता हूं। इसके अलावा मैं आपके नफरल फैलाने वाले और धमकी भरे ट्वीट के बारे में ट्विटर और ट्विटर इंडिया को रिपोर्ट कर सकता हूं। फिलहाल, इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया लगातार जारी है।
https://twitter.com/NamoNeha/status/1025620743491444736?ref_src=twsrc%5Etfw
शनिवार सुबह हुई यह घटना

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षाबलों ने गोली मार दी थी। शनिवार सुबह 9.30 बजे के करीब यह घटना घटी है। जम्मू के एसएसपी विवेक गुप्ता ने कहा, शुरुआती जांच में ये आतंकी हमला प्रतीत नहीं हो रहा है। घुसपैठिया मेन गेट का घेरा तोड़कर अंदर घुस आया था। बाद में उसकी ड्यूटी अफसर से झड़प भी हुई थी। उसे रोकने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं माना, जिसके बाद उसके ऊपर गोली चलानी पड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो