scriptउत्तराखंड बोर्ड: 10वीं और 12वीं में इस बार भी रहा लड़कियों का दबदबा, बागेश्वर जिला रहा टाॅप पर | uttarakhand 10th and 12th result declared | Patrika News

उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं और 12वीं में इस बार भी रहा लड़कियों का दबदबा, बागेश्वर जिला रहा टाॅप पर

Published: May 26, 2018 02:10:54 pm

Submitted by:

Kiran Rautela

इस बार भी लड़कियों ने ही 10वीं और 12वीं में अपना दबदबा कायम रखते हुए पहला स्थान पाया है।

uk board

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, यहां देखें रिजल्ट

नई दिल्ली। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे देहरादून स्थित शिक्षा निदेशालय में रिजल्ट की जानकारी देने पहुंचे और परिणाम घोषित किए।
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं का भी अगले 2 दिन में आने की संभावना

इस बार भी रहा लड़कियों का दबदबा

इस बार भी लड़कियों ने ही 10वीं और 12वीं में अपना दबदबा कायम रखते हुए पहला स्थान पाया है। जहां 10वीं में ऊधमसिंहनगर से खटीमा की काजल ने पहला स्थान हासिल किया वहीं 12वीं में भी जसपुर की दिव्यांशी राज ने पहले स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है।
बागेश्वर जिला रहा टाॅप पर

12वीं में दूसरे स्थान पर खटीमा के सचिन चंद रहे तो तीसरा स्थान नैनीताल के गर्वित कुमार को मिला। 91.99 प्रतिशत के साथ बागेश्वर जिला उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहा। वहीं 10वीं कक्षा की अगर बात करें तो उसमें भी उत्तराखंड का बागेश्वर जिला पहले स्थान पर रहा, जिसका रिजल्ट 84 प्रतिशत रहा।
CBSE BOARD 12th Reasult 2018 : बलवीर बने टॉपर, हासिल करे 98.4 % अंक

बता दें कि इस बार भी उत्तराखण्ड बोर्ड में लड़कियां, लड़कों को मात देते हुए आगे निकल गईं। 12वीं में 82.83 प्रतिशत लड़कियां और 78.97 प्रतिशत लड़के पास हुए और 10वीं में 80.22 प्रतिशत लड़कियां और 68.96 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की है। शिक्षा मंत्री ने सफल हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

Uttarakhand Board of School Education (UBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं। उत्तराखंड 10वीं रिजल्ट 2018 या 12वीं रिजल्ट 2018 पर क्लिक करें। फिर उसमें अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें। बता दें कि पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं का परिणाम 78.89 प्रतिशत रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो