scriptउत्तराखंड में बड़ी दुर्घटना: गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, 14 लोगों की मौत और 18 घायल | Uttarakhand bus accident in uttarkashi 14 people died 18 injured | Patrika News

उत्तराखंड में बड़ी दुर्घटना: गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, 14 लोगों की मौत और 18 घायल

locationनई दिल्लीPublished: Jul 19, 2018 11:11:04 am

Submitted by:

Kiran Rautela

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह रोडवेज की एक बस गहरी खाई में गिर गई।

uk

उत्तराखंड में बड़ी दुर्घटना: गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, 10 लोगों की मौत और कई घायल

नई दिल्ली। उत्तराखंड से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह उतराखंड रोडवेज बस (UK 07 -PA- 1929 ) गहरी खाई में गिर गई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 18 यात्री घायल भी बताए जा रहे हैं। बस रोडवेज की बताई जा रही है। हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब बस चंबा से करीब 15 किमी. उत्तरकाशी सड़क पर थी। तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खबरों की मानें तो बस भटवाड़ी से हरिद्वार की तरफ जा रही थी और उसमें 35 लोग सवार थे।
उत्तराखंड: पौड़ी में 200 मीटर खाई में बस गिरने से 47 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और राहत बचाव की टीम पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है। हादसे का कारण बस का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।
राहत-बचाव कार्य जारी है, लेकिन गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

बता दें कि उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे की कई खबरें आती रहती हैं। अभी हाल ही में एक और हादसा हुआ था जिसमें देहरादून से जखोल जा रही एक रोडवेज बस नाली में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
बस हादसों के बाद भी नहीं ले रहे सबक, तेज गति से चला रहा था चालक बस, जाने क्या हुआ नतीजा

खबरों की मानें तो एक मोबाइल कंपनी ने केबिल का तार बिछाने के लिए ये गड्डा खोदा था। जिसमें गिरने से इतना बड़ा हादसा हुआ। हांलाकि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई लेकिन इस तरह की लापरवाही में कई लोगों की जान भी जा सकती थी। उस समय बस में करीब 26 लोग सवार थे
https://twitter.com/ANI/status/1019798289603063808?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राज्य सरकार ने मृतकों को परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50,000 रुपए देने की बात रही है। साथ ही घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराए गए हैं। जिले के डीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो