scriptउत्तराखंड: चमोली में नदी में समाई मैक्स कार, तीन की मौत | Uttarakhand: Three people died after Car falls into river | Patrika News

उत्तराखंड: चमोली में नदी में समाई मैक्स कार, तीन की मौत

Published: Sep 22, 2019 12:49:53 pm

Submitted by:

Mohit sharma

उत्तराखंड के चमोली में अभी-अभी बड़े हादसे की खबर
निजामुला-बिरही मार्ग पर एक गाड़ी नदी में जा गिरी
इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई

yy.png

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में अभी-अभी बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां निजामुला-बिरही मार्ग पर एक गाड़ी संतुलन बिगड़ने से नदी में जा गिरी।

इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

तीनों लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, एक व्यक्ति अभी भी लापता है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।

अमरीका की धरती से PM मोदी ने दिया ‘स्‍वच्‍छता संदेश’, खुद जमीन से उठाया गुलदस्‍ते से गिरा फूल

 

https://twitter.com/ANI/status/1175660529542520833?ref_src=twsrc%5Etfw

स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा खोज और बचाव अभियान चल रहा है। इससे पहले 17 सितंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर एक बड़ा हादसा हो गया था।

यहां सीमा से लगती हुई शक्ति नहर में एक कार डूब गई थी। यह घटना उत्तराखंड बॉर्डर के पास मटकमाजरी गांव के पास घटी।

हादसे की सूचना मिलते ही उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

वहीं, रविवार को उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बांदा-रायबरेली राजमार्ग पर यमुना नदी के चिल्ला पुल के पास शनिवार को एक इनोवा कार सवार पांच लोगों को पुलिस और ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी में डूबने से बचा लिया।

पीएम मोदी के अमरीकी दौरे से तेल सौदे की उम्मीद, यह बड़ा ऐलान संभव

r1.png

अमरीकी चुनाव की हवा बदल सकता है ‘हाउडी मोदी, डोनाल्ड ट्रंप भी करेंगे नमो-नमो!

बांदा सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने रविवार को बताया, “शनिवार की दोपहर मध्य प्रदेश के सतना निवासी मोहम्मद यूनुस कुरैशी अपनी बीमार मां का इलाज कराने निजी इनोवा कार से बांदा-रायबरेली राजमार्ग से होते हुए कानपुर जा रहे थे।

यमुना नदी का चिल्ला पुल पार करते ही उनकी कार में पानी भर गया और कार सवार सभी पांच लोग डूबने लगे।

शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और डूब रहे यूनुस कुरैशी, उनकी बीमार मां, कार चालक देवीदयाल और परिवार की दो अन्य महिलाओं को बचा लिया

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो