कोरोना टीकाकरण: सरकार ने दी जानकारी, जनता के लिए नहीं है Co-Win ऐप
Highlights
- देश में सोमवार के कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हुई।
- एप के स्थान पर को-विन वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को साफ किया है कि को-विन एप केवल एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए है। मंत्रालय के अनुसार जो लोग कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट चाहते हैं उन्हें एप के स्थान पर को-विन वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए।गौरतलब है कि देश में सोमवार के कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हुई।
चीन ने पूरे देश को अंधेरे में डूबोने की रची थी साजिश, मुंबई में लगा था मेगा बिजली कट
गौरतलब है कि भारत में सोमवार को 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और किसी बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण के लिए पंजीकरण की शुरुआत हुई। वहीं,पंजीकरण कराने के दौरान कई समस्याएं सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस तरह का स्पष्टीकरण जारी किया।
मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट लेने लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन पोर्टल के माध्यम से की जा सकती है।' स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि टीकाकरण के पंजीकरण के लिए लिए कोई को-विन एप नहीं है। ट्वीट में बताया गया कि प्ले स्टोर पर मौजूद एप केवल एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए है, जनता के लिए नहीं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi