scriptVaccination of two different vaccines is possible, but in-depth research is needed: NITI Aayog | दो अलग-अलग वैक्सीन का टीका लगाना संभव, पर गहन शोध की जरूरत: नीति आयोग | Patrika News

दो अलग-अलग वैक्सीन का टीका लगाना संभव, पर गहन शोध की जरूरत: नीति आयोग

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2021 10:10:38 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Covid-19 Vaccine: नीति आयोग ने कहा है कि दो अलग-अलग वैक्सीन की खुराक दो बार लगवाना "सैद्धांतिक रूप से संभव है", लेकिन इस मामले में अधिक गहन शोध की आवश्यकता है।

covid_vaccine.jpeg
Vaccination of two different vaccines is possible, but in-depth research is needed: NITI Aayog

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में तेजी के साथ कोरोना टीकाकरण ( Covid Vaccination ) अभियान को आगे बढ़ाने को लेकर कोशिशें की जा रही है। हालांकि, मांग के अनुरुप वैक्सीन का उत्पादन नहीं होने की वजह से कई राज्यों तो पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक नहीं मिल पा रही है, लिहाजा टीकाकरण अभियान को कई जगहों पर कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.