विविध भारत

कोविड वेरिएंट को मात देने के लिए बूस्टर डोज की हो सकती है जरूरत: डॉ रणदीप गुलेरिया

दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि निकट भविष्य में कोविड-19 के अधिक नए वेरिएंट की संभावना है। ऐसे में भारत को इन नए वेरिएंट को मात देने के लिए बूस्टर डोज की आवश्यकता हो सकती है।

नई दिल्लीJul 25, 2021 / 04:31 pm

Anil Kumar

Vax Booster Needed To Beat Covid Variants: Dr Randeep Guleria

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को मात देने के लिए तेजी के साथ टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है और उसके लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं। वहीं, कोविड के नए-नए वेरिएंट सामने आने से चिंताएं भी बढ़ी है। हालांकि, अभी तक जितने भी वेरिएंट सामने आए हैं उन सबके लिए वर्तमान में मौजूद टीका को कारगर बताया जा रहा है।

इस बीच दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने एक बड़ा बयान दिया है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि निकट भविष्य में कोविड-19 के अधिक नए वेरिएंट की संभावना है। ऐसे में भारत को इन नए वेरिएंट को मात देने के लिए बूस्टर डोज की आवश्यकता हो सकती है।

यह भी पढ़ें
-

बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी, AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कब तक आ सकती है वैक्सीन

उन्होंने कहा कि चूंकि समय बीतने के साथ लोगों में इम्युनिटी कम हो जाती है, ऐसे में लोगों को बूस्टर डोज की जरूरत पड़ेगी, जो उभरते हुए वेरिएंट्स से बचाव करने में मददगार होगी। एक साक्षात्कार में डॉ गुलेरिया ने कहा कि दूसरी पीढ़ी के टीके इम्युनिटी के मामले में बेहतर होंगे। वे उभरते वेरिएंट के खिलाफ लड़ने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि बूस्टर वैक्सीन शॉट्स का परीक्षण पहले से ही चल रहा है। एक बार पूरी आबादी का वैक्सीनेशन हो जाने के बाद अगला कदम सभी को बूस्टर डोज देना होगा। ये खुराक उन्हें हर वेरिएंट से लड़ने के लिए तैयार करेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82xfqn

सितंबर तक आ जाएगी बच्चों की वैक्सीन

डॉ. गुलेरिया ने बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के संबंध में कहा कि सितंबर तक टीका आने की उम्मीद है। भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के परीक्षणों के नतीजे सितंबर तक जारी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जायडस कैडिला ने भी अपने टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति मांगी है। फाइजर वैक्सीन को पहले ही FDA का अप्रूवल मिल चुका है।

यह भी पढ़ें
-

AIIMS निदेशक का बड़ा बयान, पांच प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों में खोले जाएं स्कूल

ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में या सितंबर तक बच्चों के टीके उपलब्ध हो जाएंगे। डॉ. गुलेरिया ने स्कूल खोलने के संबंध में कहा कि हमें छात्रों को टीकाकरण के बाद क्रमबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेज शुरू करने चाहिए।

Home / Miscellenous India / कोविड वेरिएंट को मात देने के लिए बूस्टर डोज की हो सकती है जरूरत: डॉ रणदीप गुलेरिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.