scriptवेंकैया नायडू ने खेत में काम कर रहे तमिलनाडु के CM पलनीस्वामी की तस्वीर पोस्ट की | Venkaiah Naidu posted Tamil Nadu CM photo of working in field | Patrika News

वेंकैया नायडू ने खेत में काम कर रहे तमिलनाडु के CM पलनीस्वामी की तस्वीर पोस्ट की

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2020 06:14:00 pm

Submitted by:

Shivani Singh

खेत में काम करते हुए सामने आई तमिलनाडु के CM पलनीस्वामी ( K. Palaniswami ) की तस्वीर
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ( Venkaiah Naidu ) ने की तमिलनाडु के CM की तारीफ
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा-पलनीस्वामी अपनी जड़ों को नहीं भूले

vice-president-v-naidu-with-delhi-cm_2b40785a-98ae-11e7-baba-4acd69b87684.jpg

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ( Venkaiah Naidu ) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ( K. Palaniswami ) की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें मुख्यमंत्री अपने हाथ में दरांती पकड़े हुए हैं और खेत में काम कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने पलनीस्वामी की फोटो शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश: रेड्डी सरकार ने बुलाया विशेष सत्र, पास हो सकता है 3 राजधानियों का प्रस्ताव

नायडू ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी अपनी जड़ों को नहीं भूलने हैं। उपराष्ट्रपति ने रविवार को ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडापड्डी के. पलनीस्वामी को खेत में किसान के रूप में काम करते देख बहुत खुशी हुई, जो अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। यह प्रतीकात्मक हो सकता है, लेकिन यह लोगों को प्रेरित करता है। सभी को कृषि को लाभदायक और टिकाऊं बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह समय की जरूरत है।’

 

https://twitter.com/VPSecretariat/status/1218863064067403778?ref_src=twsrc%5Etfw

उपराष्ट्रपति के ट्विटर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पलनीस्वामी ने उन्हें कृषि के विकास और निचले तबके के लोगों के उत्थान पर अधिक ध्यान देने का आश्वासन दिया। पलनीस्वामी ने कहा, ‘मैं भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम श्री वेंकैया नायडू जी के शब्दों के लिए बहुत आभारी और प्रोत्साहित हूं। मैं कृषि के विकास और निचले तबके के लोगों के उत्थान के लिए और अधिक ध्यान देने का आश्वासन देता हूं।’

यह भी पढ़ें

सुब्रह्मण्यम स्वामी का बड़ा बयान-जेपी नड्डा का भाजपा अध्यक्ष बनना तय

पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हर मायने में एक जमीनी कार्यकर्ता, सर। हमारे देश में सबसे अच्छे प्रशासित राज्यों में से एक के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सादगी, कड़ी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा के साथ, उन्होंने ईमानदारी से तमिलनाडु और भारत को बुलंदियों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। हमारा नेतृत्व करने के लिए उनके जैसे और लोगों की जरूरत है।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह आज के दिन का खास ट्वीट है। धन्यवाद सर। हमें अपने किसानों पर बहुत गर्व है तमिलनाडु के मुख्यमंत्री।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो