scriptमुंबई: मशहूर अभिनेता रमेश भटकर का निधन, फिल्मी जगत में शोक की लहर | Veteran Marathi film actor and stage artist Ramesh Bhatkar died in Mum | Patrika News

मुंबई: मशहूर अभिनेता रमेश भटकर का निधन, फिल्मी जगत में शोक की लहर

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2019 08:24:02 pm

Submitted by:

Prashant Jha

भटकर पिछले कुछ समय से कैंसर बीमारी से जुझ रहे थे।

film actor

मुंबई: मशहूर अभिनेता रमेश भटकर का निधन, फिल्मी जगत में शोक की लहर

मुंबई : फिल्मी जगत से दुखद खबर आ रही है। चर्चित मराठी फिल्म अभिनेता और कलाकार रमेश भटकर का आज निधन हो गया। मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। भटकर पिछले कुछ समय से कैंसर बीमारी से जुझ रहे थे। उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा था। रमेश भाटकर 70 वर्ष की उम्र में सांस ली। रमेश भटकर की मौत से फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्मी डायरेक्टर, निर्माता और अभिनेता शोक में डूबे हैं। हालांकि उनके अंतिम संस्कार के बारे में अभी तक परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

https://twitter.com/ANI/status/1092429536598286336?ref_src=twsrc%5Etfw
90 फिल्मों में भटकर ने किया काम

रमेश भाटकर का जन्म 3 अगस्त 1949 को हुआ था। उनके पिता वासुदेव भाटकर बड़े गायक और संगीतकार थे। अपने 30 साल के करियर में रमेश भाटकर ने 90 से ज्यादा मराठी और हिंदी फिल्में की। रमेश भाटकर दामिनी और हेलो इन्स्पेक्टर जैसे टीवी सीरियल्स में बेहतरीन अपनी अदा निभाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो