scriptबंगाल: चुनाव के बीच रामनवमी पर 700 जुलूस निकालेगी VHP, लाखों के शामिल होने का दावा | VHP to organise 700 marchs in west bengal on occasion of Ramnavami | Patrika News

बंगाल: चुनाव के बीच रामनवमी पर 700 जुलूस निकालेगी VHP, लाखों के शामिल होने का दावा

locationनई दिल्लीPublished: Apr 06, 2019 05:46:56 pm

Submitted by:

Shweta Singh

बंगाल में रामनवमी पर VHP का स्पेशल प्लान
700 जुलूस निकालने की बनाई है योजना
VHP ने इसका चुनावी कनेक्शन होने से इनकार किया

vhp जुलूस

बंगाल: चुनाव के बीच रामनवमी पर 700 जुलूस निकालेगी VHP, लाखों के शामिल होने का दावा

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (VHP) पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर भव्य आयोजन की तैैयारी में बना रहा है। इसके लिए संगठन ने पूरे राज्य में 700 जुलूस निकालने का फैसला किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए VHP के बंगाल यूनिट के प्रवक्ता सौरिश मुखर्जी ने मीडिया को जानकारी दी।

बीते वर्ष से बड़ा होगा इस बार का आयोजन

मुखर्जी ने बताया, ‘पिछले वर्ष, हमने इस मौके पर बड़े पैमाने पर आयोजन किया था। इस वर्ष हम उससे भी बड़ा आयोजन करेंगे।’ मुखर्जी ने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 40 लाख लोगों ने इस उत्सव में भाग लिया था और इसबार इस संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है। वहीं, मुख्य क्षेत्रों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संगठन को उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में 1.5 लाख से दो लाख लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें
-

उत्तराखंड: श्रीनगर में राहुल गांधी ने भीड़ से पूछा- मोदी ने कुछ किया? जवाब मिला- नहीं..नहीं…नहीं

जुलूस का चुनाव से नहीं है संबंध

आपको बता दें कि इस्लामपुर रायगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव में इसबार अपराजेय ताकत दिखाने की पूरी कोशिश कर रही है। रायगंज में रामनवमी उत्सव के चार दिन बाद 18 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं। हालांकि, मुखर्जी ने इस्लामपुर में चुनाव और जुलूस के बीच किसी तरह के संबंध से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, ‘हम एक हिंदुत्व संगठन हैं। हमारा उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट कर मजबूती देना है। इस आयोजन के पीछे हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। हम राजनीति में संलिप्त नहीं होते हैं।’

हथियार के सवाल पर जवाब

वहीं जुलूस में हथियार साथ रखने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘पहली बार जुलूस निकाले जाने वाले कई क्षेत्रों में कोई भी अपने पास हथियार नहीं रखेगा। लेकिन पुरुलिया, मिदनापुर और खड़गपुर जैसे क्षेत्रों में, पारंपरिक हथियारों को रखने की परंपरा है। इसलिए, प्रतिभागी अपने पास हथियार रख सकते हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो