विविध भारत

Vijay Diwas 2020: जानिए पिछले 20 वर्षों में पाकिस्तान से कितनी मजबूत हुई भारत की सैन्य ताकत

-पाकिस्तान के मुकाबले भारत की सैन्य ताकत और परमाणु ताकत में बड़ा अंतर है।-भारत के पास पाकिस्तान से दोगुने टैंक। एयरक्राफ्ट के मामले में भारत बहुत आगे।-भारत की अग्नि-3 पाकिस्तान के शाहीन से दोगुना ताकतवर।-पाकिस्तान का डिफेंस बजट आज भी भारत के 20 साल पुराने डिफेंस बजट से 27 हजार करोड़ कम है।
 
 

नई दिल्लीDec 16, 2020 / 09:46 am

भूप सिंह

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हमेशा से तनाव रहा है। दोनों देशों के बीच वर्ष 1948,1965,1971 और 1999 में चार युद्ध हो चुके हैं। अब भी लगातार पाकिस्तान की ओर से नाराजगी और बौखलाहट की खबरें आती रहती हैं। पाक अभी भी सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारत में घुसपैठ करता रहता है। हालांकि सैन्य ताकत के बारे में भारत अपने पड़ोसी देश से बहुत आगे हैं। आइए जानते हैं 1999 में हुए कारिगल युद्ध (Kargil war) के बाद दोनों देशों की सैन्य ताकत। बता दें कि भारत में कारगिल युद्घ को वियजी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में भारत चौथे स्थान पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत दुनिया के ताकतवर देशों में चौथे स्थान पर है। भारत से आगे सिर्फ अमरीका, चीन और रूस हैं। पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय सेना की हालत हथियारों में मामले बहुत मजबूत हो गई है और भारत के पास कई ऐसे हथियार हैं, जो दुश्मन देश का धूल चटाने के लिए काफी हैं।

भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकत
भारत
-21,40,000-सैनिक
-टैंक-4426
-फाइटर एयरक्राफ्ट
-सबमरीन-15
-न्यूक्लियर वॉरहैड-150

पाकिस्तान
-654,000
-टैंक-2735
-फाइटर एयरक्राफ्ट-186
-सबमरीन-5
-न्यूक्लियर वॉरहैड-160

 

india_vs_pakistan-2.jpg

20 साल में बढ़ा भारत का डिफेंस बजट
-कारगिल के वक्त भारत का डिफेंस बजट 104 हजार करोड़ रुपए का था।
-पाकिस्तान का डिफेंस बजट 23 हजार करोड़ रुपए का था।
-कारगिल के 20 साल बाद पाकिस्तान का डिफेंस बजट बढ़कर 77 हजार करोड़ हो गया।
-पाकिस्तान का डिफेंस बजट आज भी भारत के 20 साल पुराने डिफेंस बजट से 27 हजार करोड़ कम है।

आर्म्ड फोर्स में हुआ बड़ा इजाफा
भारत आर्म्ड फोस के हिसाब से पाकिस्तान से तीन गुना ज्यादा बड़ा है। 1999 में भारत की आर्म्ड फोर्स की संख्या 23 लाख के आसपास थी। 2019 में यह बढ़कर 30 लाख से ऊपर हो गई। यानी, 20 साल में 7 लाख का इजाफा। वहीं, पाकिस्तान की आर्म्ड फोर्सेज की संख्या 1999 में 8 लाख थी जो अब 9 लाख ही है।

 

india_vs_pakistan-3.jpg

भारत के पास पाकिस्तान से दोगुने टैंक
भारत के पास 14,44,000 एक्टिव सेना के अलावा 21,00,000 रिजर्व सेना भी है जो किसी भी इमरजेंसी के समय एक्टिव सेना में मर्ज हो सकती है। जबकि पाकिस्तान के पास 6,54,000 एक्टिव सेना और 5,50,000 रिजर्व सेना है। इस लिहाज से भारत की आर्मी पाकिस्तान की आर्मी से तीन गुना से ज्यादा पावरफुल है।

इंडियन फोर्स के पास पाक से 55 प्रतिशत ज्यादा एयरक्राफ्ट

भारत के एयरक्राफ्ट
-भारत के पास टोटल एयरक्राफ्ट—2,123
-पाकिस्तान के पास टोटल एयरक्राफ्ट—1,372
-भारत के पास फाइटर एयरक्राफ्ट—538
-पाकिस्तान के पास फाइटर एयरक्राफ्ट—356
-भारत के पास मल्टीरोल एयरक्राफ्ट—329
-पाकिस्तान के पास मल्टीरोल एयरक्राफ्ट—225
-भारत के पास ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट—250
-पाकिस्तान के पास ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट—49
-भारत के पास अटैक एयरक्राफ्ट—220
-पाकिस्तान के पास अटैक एयरक्राफ्ट—90
-भारत के पास हेलीकाप्टर—725
-पाकिस्तान के पास हेलीकाप्टर—323

इंडियन नेवी के पास पाकिस्तान से तीन गुना फ्लीट स्ट्रेंथ
-भारत के पास फ्लीट स्ट्रेंथ—285
-पाकिस्तान के पास फ्लीट स्ट्रेंथ—100
-भारत के पास एयरक्राफ्ट कॅरियर—1
-पाकिस्तान के पास एयरक्राफ्ट कॅरियर—0
-भारत के पास डिस्ट्रायर—10
-पाकिस्तान के पास डिस्ट्रायर—0
-भारत के पास फ्रिगेट—13
-पाकिस्तान के पास फ्रिगेट—9
-भारत के पास कोवेट्स—13
-पाकिस्तान के पास कोवेट्स—2
-भारत के पास सबमरीन—19
-पाकिस्तान के पास सबमरीन—8
-भारत के पास कोस्टल पेट्रोल—139
-पाकिस्तान के पास कोस्टल पेट्रोल—12

भारत की अग्नि-3 पाकिस्तान के शाहीन से दो गुना ताकतवर
सेंटर फॉर स्ट्रेटिजिक स्टडीज के मुताबिक, भारत के पास 9 बैलिस्टिक मिसाइल हैं जिसमें अग्नि-3 भी है। अग्नि-3 भारत की सबसे आधुनिक और ताकतवर मिसाइल है। जो पाकिस्तान के सबसे ताकतवर मिसाइल शाहीन-2 की तुलना में ज्यादा ताकतवर है। भारत की अग्नि-3 न्यूक्लियर बैलिस्टिक के साथ 3000 से 5000 किलोमीटर तक मार कर सकती है, जबकि पाकिस्तान की शाहीन-2 सिर्फ 2000 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

Home / Miscellenous India / Vijay Diwas 2020: जानिए पिछले 20 वर्षों में पाकिस्तान से कितनी मजबूत हुई भारत की सैन्य ताकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.