scriptPatrikaNews@11AM: मुर्शिदाबाद में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Violent clashes during election,Amit shah voting,abdulla khan,pm vote | Patrika News

PatrikaNews@11AM: मुर्शिदाबाद में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Apr 23, 2019 10:52:42 am

Submitted by:

mangal yadav

1- मुर्शिदाबाद में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प
2- गांधीनगर में अमित शाह ने किया मतदान
3- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान का आरोप
4- वोट करने के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
5- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मतदान

news of the Hour

PatrikaNews@11AM: मुर्शिदाबाद में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- मुर्शिदाबाद में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प

मुर्शिदाबाद के वार्ड नंबर 7 में मतदान के दौरान झड़प

इस झड़प में 3 टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं

सीपीएम ने इस सीट से बदरुद्दोज़ा खान को टिकट दिया है
बदरुद्दोज़ा खान ने ही 2014 में इस सीट से जीत हासिल की थी

तृणमूल कांग्रेस ने अबू तहेर खान को मैदान में उतारा है

कांग्रेस ने अबू हेना को टिकट दिया है
बीजेपी ने इस सीट से हूमायूं कबीर को मैदान में उतारा है

2- गांधीनगर में अमित शाह ने किया मतदान

अमित शाह ने परिवार के साथ मतदान किया

अहमदाबाद के नारणपुरा में शाह ने किया मतदान
खुद गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं अमित शाह

गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोटिंग जारी

पहले गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ते थे आडवाणी

2014 में गांधीनगर से चुनाव जीते थे आडवाणी
1989 से गांधीनगर से चुनाव जीत रही है बीजेपी


3- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान का आरोप

‘रामपुर में 300 से ज्यादा ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं’

अब्दुल्ला खान ने रामपुर के डीएम पर भी आरोप लगाया
रामपुर के डीएम पर चुनाव में गड़बड़ी कराने का आरोप

लोगों को धमका रही है पुलिस- अब्दुल्ला खान

अब्दुल्ला खान ने जया प्रदा को लेकर दिया था विवादित बयान

अब्दुल्ला खान के खिलाफ चुनाव आयोग से की गई शिकायत
पिता आजम ने भी दिया था जया प्रदा के खिलाफ विवादित बयान

4- वोट करने के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

‘मुझे भी मतदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, वोट देकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हों’
‘वोट देकर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुआ, उमंग उत्सव से मतदान करें वोटर्स’

वोटर की विशेषता है कि वो दूध का दूध, पानी का पानी कर देता है- पीएम मोदी

‘आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है, लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आईडी होता है’
आतंक के IED से ज्यादा पावरफुल है लोकतंत्र की VID- पीएम मोदी

‘ये पहली बार वोट देने वालों की सदी है, युवा मतदाताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाए’

‘अपनी समझदारी से वोट करें युवा,सदी को उज्जवल बनाने के लिए वोट करें’
5- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मतदान

अहमदाबाद के रनिप बूथ पर पीएम मोदी ने किया मतदान

मतदान से पहले पीएम मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने मां हीराबेन के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
मां हीराबेन ने पीएम मोदी को आशीर्वाद के साथ तोहफा भी दिया

मतदान करने के बाद खुली जीप से लौटे प्रधानमंत्री मोदी

बूथ तक पीएम मोदी के साथ गए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह
बूथ तक खुली जीप में पहुंचे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो