scriptशादी के निमंत्रण कार्ड में लिखवाया कुछ ऐसा, देशभर में बना हुआ है चर्चा का विषय! | viral slogan on wedding invitation card leave all the work vote first | Patrika News

शादी के निमंत्रण कार्ड में लिखवाया कुछ ऐसा, देशभर में बना हुआ है चर्चा का विषय!

Published: Nov 04, 2017 10:28:55 am

Submitted by:

राहुल

शादी किसी भी इंसान और उसके परिवार के लिए सबसे यादगार पलों में से एक होती है…

viral slogan on wedding invitation card
नई दिल्ली: शादी किसी भी इंसान और उसके परिवार के लिए सबसे यादगार पलों में से एक होती है। हर कोई चाहता है कि वो अपनी शादी में कुछ ऐसा करे जिसकी यादें हमेशा तरो-ताजा रहें। इसलिए शादी को हमेशा के लिए यादगार बनाने का सपना हर कोई देखता है। अब चाहे शादी में महंगे साजो-सामान, कपडे, जेवरात खरीदना हो या शादी के दिन मेहमानों के लिए एक से बढ़ कर एक पकवान परोसना हो, दूल्हा और दुल्हन में से कोई भी अपनी इन पसंद से समझौता नहीं करना चाहता। लेकिन आपने बहुत शादी के मामलों में सुना होगा कि किसी शादी के कार्ड में कुछ ऐसा लिखवाया गया हो, जिसकी चर्चा आसपास के इलाकों में हो जाए?
मामला सीतापुर शहर का है जहां रहने वाले एक व्यापारी पिता के बेटे सिद्धार्थ गुप्ता सिद्धार्थ के विवाह की तारीख 29 नवंबर पहले से तय थी। लेकिन तब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया था। 28 अक्टूबर को जब चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख का ऐलान किया तो पता चला कि सीतापुर में 29 नवंबर यानी सिद्धार्थ की शादी के दिन ही मतदान होना है। सिद्धार्थ के पिता राजेश गुप्ता कहते हैं कि उन्होंने इसे अपने लिए अच्छा संयोग माना। इसी के तहत उन्होंने तय किया कि वो बेटे के शादी में आने वाले शुभचिंतकों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को चुनाव में मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
viral slogan on wedding invitation card
इसी योजना के तहत सिद्धार्थ के पिता ने शादी के कार्ड्स में कुछ बदलाव किया। बदलाव में उन्होंने शादी के कार्ड्स के साथ एक छोटा कार्ड भी छपवाया। उन्होंने शादी के उस कार्ड पर लोगों को वोटिंग को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए स्लोगन छपवाया है ‘मतदान दिवस 29 नवंबर 2017 को सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।’
बता दें कि यह अपील सिद्धार्थ और उनकी होने वाली पत्नी आकांक्षा के परिवार के साझा प्रयासों के तहत की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो