scriptविशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, कोस्ट गार्ड जहाज में लगी आग, चालक लापता | Vishakhapatnam: 1 Missing after Vessel Coastal Jaguar catches fire | Patrika News

विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, कोस्ट गार्ड जहाज में लगी आग, चालक लापता

locationनई दिल्लीPublished: Aug 12, 2019 06:45:54 pm

Vishakhapatnam में बड़ा हादसा
Coastal Jaguar में आग लगने से मचा हड़कंप
भारतीय तटरक्षकों ने 28 को किया रेस्क्यू, 1 चालक लापता

Fire
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh ) के विशाखापत्तनम ( Vishakhapatnam ) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोस्ट गार्ड के जहाज ( Coastal Jaguar ) में आग लगने से हड़कंप मच गया। खास बात यह है कि इस जहाज में आग लगने ( Fire ) के दौरान करीब 29 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह 11.30 बजे का बताया जा रहा है।
हालांकि आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

आपको बता दें कि कोस्ट गार्ड के जहाज जगुआर के आग पकड़ने की जैसे ही सूचना मिली, वैसे ही भारतीय तटरक्षकों की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन।
तटरक्षकों ने यहां मौजूद 28 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

पंजाब में कल बंद का ऐलान, सीएम अमरिंदर ने की पीएम मोदी से दखल की मांग

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लापता चालक को ढूंढने में जुटी टीम
हालांकि इस दौरान एक चालक के लापता होने की खबर भी मिली है। फिलहाल पूरी टीम इस लापता चालक को ढूंढने में जुटी है। लेकिन खास बात यह है कि ये हादसा कैसे हुआ इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो