scriptविशाखापट्टनम हादसा: सोते रहे लोग, फैलती रही जहरीली गैस, तस्वीरों में देखें भयानक मंजर | vizag gas leak latest updates lg polymers industry in visakhapatnam | Patrika News

विशाखापट्टनम हादसा: सोते रहे लोग, फैलती रही जहरीली गैस, तस्वीरों में देखें भयानक मंजर

locationनई दिल्लीPublished: May 07, 2020 01:09:15 pm

Submitted by:

Naveen

Vizag Gas Leak Updates: कोरोना वायरस ( Coronavirus ) संकट के बीच आंध्र प्रदेश ( Andra Pradesh ) के विशाखापटनम में स्टीरीन गैस लीक ( Visakhapatnam Gas Leakage ) होने से भारी तबाही मच गई।-हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सैकड़ों लोग जहरीली गैस ( Gas Leakage ) की चपेट में आ गए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।-भोपाल गैस कांड ( Bhopal Gas Leak Case ) के बाद इसे देश का बड़ा गैस रिसाव कांड बताया जा रहा है।

vizag gas leak latest updates lg polymers industry in visakhapatnam

नई दिल्ली।
Vizag Gas Leak Updates: कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट के बीच आंध्र प्रदेश ( Andra Pradesh ) के विशाखापटनम में स्टीरीन गैस लीक ( Visakhapatnam Gas Leakage ) होने से भारी तबाही मच गई। हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सैकड़ों लोग जहरीली गैस ( Gas Leakage ) की चपेट में आ गए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तस्वीरों में देखें विशाखापटनम गैस लीक का भयानक मंजर

Vizag Gas Leak: वीडियो में देखें कैसे सड़कों पर बेहोश होकर गिरने लगे लोग

vizag_gas_leak_05.jpg

Massive Gas Leak: करीब 20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा तब हुआ जब लोग रात के अंधेरे में बेफिक्र सो रहे थे। तभी एक फॉर्मा कंपनी में जहरीली गैस लीक होने लगी जो पूरे गांव में फैलती गई।

vizag_gas_leak_04.jpg

गैस रिसाव का असर 2 किलोमीटर के कई गांवों में हुआ है। नौसेना, एनडीआरएफ ( NDRF ) और स्थानीय प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं। गांवों को खाली कराया जा रहा है।

विशाखापत्तनम: कितनी खतरनाक है ‘स्टीरीन गैस’, जानिए इसके रिसाव से किस तरह मच सकती है तबाही?

vizag_gas_leak_08.jpg

भोपाल गैस कांड ( Bhopal Gas Leak Case ) के बाद इसे देश का बड़ा गैस रिसाव कांड बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह तीन बजे प्लांट में गैस लीक होना शुरू हो गया था।

vizag_gas_leak_07.jpg

उस वक्त लोग गहरी नींद में थे। गैस धीरे-धीरे इलाकों में फैलती गई। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। बदहवाश लोग घरों से बाहर निकल आए लेकिन, गश खाकर सड़कों पर ही गिर पड़े।

vizag_gas_leak_06.jpg

मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंच लेकिन, स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी। बाद में नौसेना, एनडीआरएफ टीमों को बुलाया गया।

vizag_gas_leak_02.jpg

विशाखापटनम पुलिस की असिस्टेंट कमिश्नर स्वरूपा रानी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

vizag_gas_leak_03.jpg

जबकि, 300 से 400 लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

vizag_gas_leak_01.jpg

करीब 3000 लोगों की सुरक्षित निकाला गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो