scriptBihar Election: लखीसराय के बालगुदार में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है कारण | Voters of Balgudar village in Lakhisarai district boycott election | Patrika News

Bihar Election: लखीसराय के बालगुदार में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है कारण

Published: Oct 28, 2020 10:59:24 am

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

Bihar Election: पहले चरण के लिए वोटिंग जारी, अब तक सात प्रतिशत मतदान
लखीसराय के बालगुदार गांव में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

Voters of Balgudar village in Lakhisarai district boycott election

लखीसराय के एक गांव में लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार।

नई दिल्ली। बिहार में पहले चरण का वोटिंग (Bihar Election 2020) जारी है। दो घंटे में तकरीबन सात प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। लेकिन, इसी बड़ी खबर लखीसराय से सामने आ रही है। यहां के बालगुदार गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1321318356285153282?ref_src=twsrc%5Etfw
मतदान का बहिष्कार

जानकारी के मुताबिक, बालगुदार गांव में मतदान केन्द्र 115 पर लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। प्रजाइडिंग ऑफिसर मोहम्मद इकबाल हक ने कहा कि इस मतदान केन्द्र पर लोग वोट देने के लिए नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि यहां के खेल मैदान में सरकार म्यूजियम बना रही है, जिसका ये लोग विरोध कर रहे हैं। लिहाजा, यहां के लोगों ने मतदान न करने का फैसला किया है। हालांकि, लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, ग्रामीणों का साफ कहना है कि वह मतदान नहीं करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो