विविध भारत

Weather Forecast: देश के इन इलाकों में बारिश का साया, बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्‍न दबाव का क्षेत्र

Weather Forecast: तेज के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना
एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्‍न दबाव का क्षेत्र

Oct 27, 2020 / 08:49 am

Kaushlendra Pathak

देश के इन इलाकों में होगी बारिश।

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट के बीच बार-बार मौसम ( Weather forecast ) का मिजाज भी बदल रहा है। कभी तेज हवा, कभी घना अंधेरा तो कभी तेज बारिश ने देशवासियों की मुश्किलें बढ़ा रखी है। IMD ने एक बार फिर कहा है कि मंगलवार को भी देश के कुछ इलाकों में बारिश (Heavy Rain) की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी में बारिश की संभावना है।
इन इलाकों में बारिश की संभावना

देश में मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काईमेट का कहना है कि एक बार फि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। लिहाजा, एक बार फिर बारिश की संभावना बढ़ गई है। मैसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में अभी सीमित बारिश होगी। लेकिन, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों साथ ही केरल और कर्नाटक के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। स्काईमेट के अनुसार, अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की यात्रा खत्म हो सकती है। इसके बाद पूर्वोत्तर मॉनसून के लिए यह आगे की यात्रा करेगा। मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु के तिरुवूरपुर , पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, नागापट्टिनम, तिरुचिरापल्ली , कराईकल, तंजावुर, शिवगंगा जिलो में बारिश के साथ-साथ गरज की भी संभावना है।

Home / Miscellenous India / Weather Forecast: देश के इन इलाकों में बारिश का साया, बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्‍न दबाव का क्षेत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.