विविध भारत

मौसम अपडेटः देश के 6 राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना

Weather Update देश के कई इलाकों में Heavy rainfall alert
Delhi-NCR में अगले तीन दिन होगी हल्की बारिश
मैदान के साथ पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर

Aug 23, 2019 / 12:09 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। देशभर के कई इलाकों ( Weather Update ) में अब भी मानसून की मेहबानी बदस्तूर जारी है। जोरदार बारिश के बाद कई राज्य बाढ़ का दंश झेल रहे हैं तो कई राज्यों में जिंदगी बेहाल हो गई है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 6 राज्यों में जोरदार बारिश ( Heavy Rainfall ) की संभावना जताई है।
यही नहीं मौसम विभाग ने दिल्‍ली/एनसीआर समेत पांच राज्यों में अगले तीन दिनों में हल्‍की बारिश की भविष्‍यवाणी की है।

मौसम विभाग की मानें तो बिहार में बारिश एकबार फिर दस्‍तक दे सकती है।
बिहार के साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।
चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर इस दिग्गज नेता ने कह दी बड़ी बात

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
ओडिशा, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
राजधानी को राहत नहीं
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो फिलहाल मानसून यहां कम ही मेहरबान है। अगले तीन दिन तक यहां हल्की बारिश की संभावना है। यानी इससे तापमान थोड़ी बहुत गिरावट हो सकती है लेकिन ज्यादा असर नहीं दिखाई दे रहा है।
 

मछुआरों के लिए जारी अलर्ट
ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक दक्षिण पश्चिम अरब सागर, मध्‍य बंगाल की खाड़ी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग ने संबंधित इलाकों के मछुआरों को कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

यूपी के 12 जिलों में बारिश की चेतावनी
उत्‍तर प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। लखीमपुर में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
वहीं कानपुर और आस पास के इलाकों में बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक हुई झमाझम बारिश ने उम्मीद का माहौल बनाया है।

मौसम विभाग की मानें तो यूपी के 12 जिलों में अगले कुछ घंटों में जोरदार बारिश का अनुमान है।

Home / Miscellenous India / मौसम अपडेटः देश के 6 राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.